रात में चाकू से हमला कर युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्याकांड में 6 नाबालिग शामिल, 4 को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया, 2 की तलाश

रतलाम। बीती रात औद्योगिक थाना अंतर्गत डाट की पुल क्षेत्र में अज्ञात हमलावरों द्वारा चाकू से हमला कर युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार हत्याकांड में 6 नाबालिग बालक शामिल है। इनमें से चार को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब 11 बजे डाट की पुल क्षेत्र में 30 वर्षीय रईस पिता मजिद खान पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला किया था। रईस अपनी बाइक से जा रहा था। तभी एक बाइक पर आए हमलावरों ने चलती बाइक पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से रईस घबराकर जान बचाने के लिए दुकानों की तरफ दौड़ा, लेकिन कुछ दूरी पर गिर गया। इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल रईस को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड में 6 नाबालिग शामिल
हत्याकांड के बाद एसपी अमित कुमार ने आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने निर्देश दिए। एएसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम सहित शहर के सभी थानों के प्रभारी, साइबर सेल, डीएसबी की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों का पता लगाने के प्रयास शुरू किए गए।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि जांच के दौरान इस हत्याकांड में 6 नाबालिकों के नाम पुलिस के सामने आए हैं। इनमें से चार विधि विरुद्ध बालकों को पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है। दो की तलाश की जा रही है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक का पूर्व में इनसे विवाद हुआ था, जिसका बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। जिन दो नाबालिक आरोपियों की पुलिस को तलाश है उनमें से एक के खिलाफ पूर्व में हत्या के प्रयास सहित चार और एक के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कुल 7 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
हत्याकांड को सुलझाने में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, एसआई मुकेश सस्तिया, प्रधान आरक्षक योगेंद्र जादौन, साइबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम डीएसबी की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

महाकुंभ में ईमानदारी सत्यनिष्ठा, कर्मठत के साथ काम करने पर सुजीत शर्मा का मंडल रेल प्रबंधक ने स्वागत कर सम्मान किया

घर से 7 लाख के आभूषण चोरी, पुलिस ने किया खुलासा-फरियादी का नाबालिग भतीजा ही निकला आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories