रॉयल कॉलेज में ‘एक राष्ट्र, एक चुनावÓ के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत

रतलाम। भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को ओर अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रॉयल कॉलेज में ‘एक राष्ट्र, एक चुनावÓ के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।
‘एक राष्ट्र, एक चुनावÓ का मुख्य उद्देश्य लोकसभा एवं राज्यसभा के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है, ताकि समय, संसाधन और प्रशासनिक खर्चो की बचत हो सके तथा देश में विकास कार्य निरन्तर बने रहे।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को ”एक राष्ट्र, एक चुनावÓÓ के समर्थन में प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें प्रस्तावक रॉयल कॉलेज के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया रहे एवं समर्थन के रूप में डॉं. उबेद अफजल, डायरेक्टर रहें। यह कार्यक्रम श्री कुशाभाउ ठाकरे मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा की उपस्थिति में रॉयल कॉलेज में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ. मनीष सोनी, शिक्षा संकाय के प्राचार्य डॉ. आर.के. अरोरा, प्रबंधन संकाय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण मंत्री, कामर्स संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित शर्मा, नर्सिंग संकाय के प्राचार्य जगदीश डूके, प्रशासक दिनेश राजपुरोहित तथा अन्य प्राध्यापकगण डॉ. आनन्द त्रिवेदी, मृदुला उपाध्याय, डॉ. कल्पना पाटीदार एवं बड़ी संस्था में कॉलेज विद्यार्थी उपस्थित रहें।

More From Author

घर से 7 लाख के आभूषण चोरी, पुलिस ने किया खुलासा-फरियादी का नाबालिग भतीजा ही निकला आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *