रतलाम में जोरदार बारिश, कई स्थानों पर घरों और दुकानों में घुसा पानी अलकापुरी क्षैत्र में बिजली गिरी, कोई जनहानि नहीं
रतलाम। सितंबर महीने के अंत में हुई जोरदार बारिश ने रतलाम को पानी-पानी कर दिया। रविवार को हुई भारी बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में घर और दुकानों में पानी घुस गया। अलकापुरी क्षेत्र में बिजली गिरने से बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई।
बीते पांच-छह दिनों से शहर और आसपास हल्की बारिश का दौर चल रहा है। परंतु रविवार दोपहर तक बूंदाबांदी होती रही, दोपहर करीब 4 बजे से भारी बारिश शुरु हो गई। दोपहर 4 बजे से इतनी जोरदार बारिश शुरु हो गई कि चंद मिनटों में ही निचले इलाको में पानी भरने लगा। शहर में बजरंग नगर, दिलीप नगर के कुछ मकानों, भोई मोहल्ला, पटेल साहब की बावड़ी, जूनी कलाल सेरी, बाजना बस स्टैंड क्षेत्र, अमृतसागर कालोनी, अयोध्या बस्ती, नयागांव, टेंकर रोड आदि समेत कई इलाकों में लोगों के ओटलों और कुछ के कमरों तक में पानी अंदर आ गया।
सड़कें बनी तालाब, दो पहिया सवार फिसले
रविवार शाम अचानक आई बरसात की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों के लिए हाईवे पर वाहन चलाना मुश्किल रहा। शहर में मकानों के अलावा कोर्ट परिसर के सामने, दोबत्ती, न्यूरोड, धनजीबाई का नोहरा, हाथीवाला मंदिर गली, रामगढ़ आदि बाजार के क्षेत्रों में सड़क पर तालाब जैसा पानी भर गया। कई दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया जिससे सामान खराब भी हुआ। दोबत्ती क्षेत्र से गुजरने में कई दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हुए।
सोयाबीन की कटाई में लगे किसानों को हो रहा भारी नुकसान
शहर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में लगातार चार-पांच दिनों से बारिश हो रही है। इससे जो किसान सोयाबीन की अर्ली वेरायटी की कटाई के काम में लगे हैं, उनकी चिंता बढ़ गई है। इन दिनों खेतों में सोयाबीन कटाई का काम चल रहा है। बारिश के कारण फसल बार-बार गीली हो रही है। सबसे ज्यादा नुकसान उन किसानों को हो रहा है कि जिनकी कटी हुई फसल खेतों में सड़ रही है। जिनकी फसलें कटने के लिए खड़ी हैं उनको भी दाने सडऩे की चिंता सता रही है। इसके अलावा जिन किसानों ने खेतों में ऊटी लहसुन बोई है वो भी परेशान हैं। लहसुन की खेतों में पक रही फसल भी सड़ रही है।
