आमने-सामने टकराई बाइक, कांस्टेबल समेत दो की मौत : कुएं में गिरी बालिका का शव लेकर एंबुलेंस के साथ बाइक से जा रहा था कांस्टेबल

रतलाम। जिले के बड़ावदा थाना अंतर्गत बर्डियागोयल फंटे के पास बीती रात दो बाइक के आमने-सामने टकराने पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। घटना में सामने से आ रहे बाइक सवार की भी मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल है। कांस्टेबल कुएं में गिरी एक लड़की के शव को एंबुलेंस में लेकर, अपनी बाइक से अस्पताल जा रहे थे। तभी रास्ते में घटना हो गई।
हादसे में कांस्टेबल राकेश मोरी (32) की मौत हो गई। कांस्टेबल मूल रूप से उज्जैन जिले के करौली गांव का रहने वाले थे। वह रतलाम जिले के बडावदा थाना अंतर्गत हाटपिपलिया चौकी पर पदस्थ थे। कुएं में बालिका के गिरने की सूचना पर वह गांव पहुंचे थे।
एंबुलेंस के साथ चल रहे थे
हाटपिपलिया चौकी पर पदस्थ एएसआई मन्नालाल दसोरिया ने बताया कि रविवार की रात सूचना मिली कि ग्राम आक्यापरवल निवासी एक युवती निकिता (21) पिता महिपाल सिंह आक्यापरवल गांव के एक कुएं में गिर गई है। जिसके बाद चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रात में बालिका का शव कुएं से निकाला गया। एंबुलेंस से बालिका के शव को पीएम के लिए जावरा अस्पताल ले जाया जा रहा था। कांस्टेबल राकेश अपनी बाइक से एंबुलेंस के साथ चल रहे थे। उसके पीछे दूसरी पुलिस टीम आ रही थी।
ताल जावरा रोड पर बर्डिया गोयल फंटे के पास आगे जा रहे कांस्टेबल राकेश मोरी की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। पीछे आ रही पुलिस टीम को आरक्षक समेत दो अन्य व्यक्ति सड़क पर घायल मिले। पुलिस टीम सभी को लेकर जावरा अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने कांस्टेबल राकेश और सामने बाइक पर सवार कृपाल पिता मोहन निवासी उनी को मृत घोषित कर दिया। सामने वाली बाइक पर सवार एक और व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार मृतक राकेश का 3 साल का एक बेटा है। सोमवार दोपहर मृतक राकेश का अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया। रतलाम पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

पुलिस अधीक्षक ने चीता पार्टी की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, चोरी गया वाहन पकडऩे पर 10 हजार एवं चोरी करने के उपकरण जप्त करने पर 5 हजार का मिलेगा इनाम, लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कालिका माता के दर्शन, वंदन कर आरती की, श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट ने किया स्वागत, अभिनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories