रावटी ज्वेलरी शॉप में चोरी : दो दुकानों में बदमाशों ने अंट लगाकर तोड़े ताले, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद, नकाबपोश दो अज्ञात बदमाशों पर एफआईआर, पूर्व में भी इसी दुकान को बदमाशों ने बनाया था निशाना

रतलाम। जिला मुख्यालय के रावटी क्षेत्र में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने तडक़े सदर बाजार स्थित दो सराफा दुकानों में अंट लगाकर ताले तोड़ दिए। बदमाशों ने यहां से बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण चोरी किए हैं। हालांकि सोमवार तडक़े करीब 4.35 पर पूरी वारदात दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में रात्रि गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी ज्वेलरी शॉप को बदमाशों ने निशाना बनाया था।
रावटी पुलिस थाने में फरियादी आशीष पिता कैलाश सोनी निवासी टाटा नगर (रतलाम) ने अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। सोनी ने पुलिस को बताया कि वह रविवार को शाम करीब 6 बजे दुकानों पर ताला लगाकर रतलाम स्थित घर चला गया था। सोमवार सुबह रावटी के एक व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दी कि तुम्हारी दोनों ज्वेलरी की दुकानों के ताले टूटे हुए हैं। सोनी जब रावटी पहुंचे तो पाया कि दुकानों के ताले बदमाशों ने तोडकऱ बाहर फेंक रखे थे। दुकान के दरवाजे अटके हुए थे। सोनी ने जब दुकानों के अंदर जाकर देखा तो पाया कि लकड़ी के शौकेस के ड्राज भी टूटे हुए हैं और ड्राज में रखे बॉक्स से अंगूठी और बिछियाों के करीब 100-100 नग गायब हैं। पुलिस ने सराफा व्यापारी सोनी की शिकायत पर अज्ञात नकाबपोशों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरी घटना हुई सीसीटीवी कैमरों में कैद
सोमवार तडक़े नकाबपोश बदमाशों ने रावटी के सदर बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान पर सुबह करीब 4 से 5 के दरमियान धावा बोला है। सीसीटीवी फूटेज में दो बदमाश नजर आ रहे हैं, जिन्होंने पहले दुकान के नीचे का एक ताला लोहे की सब्बल से अंट लगाकर तोड़ा है। इसके बाद दूसरा ताला जो ऊपर की तरफ था उसमें अंट लगाया है। टॉर्च की रोशनी से दोनों बदमाश ज्वेलरी शॉप में घुसे और वहां पर लकड़ी के ड्राज को तोडकऱ बॉक्स में रखी चांदी की अंगूठी और बिछियां को निकालकर एक कपड़े में बांधकर फरार हो गए।
एक वर्ष पूर्व भी हुई थी चोरी
रावटी क्षेत्र में चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। रतलाम निवासी सराफा व्यापारी आशीष सोनी ने बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व भी उनकी दुकानों से बदमाश 6 किलो चांदी के आभूषण चुरा ले गए थे। इसके बाद थाने पर शिकायत की थी, लेकिन बमुश्किल पुलिस ने हमें 600 ग्राम चांदी के आभूषण उपलब्ध करवाए। लगातार हो रही चोरी की वारदात से रावटी के आमजन सुरक्षा को लेकर चिंतित है। सोमवार सुबह ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात ने एक बार फिर लोगों में पुलिस की रात्रि गश्त को लेकर नाराजगी देखने को मिली है।

More From Author

भारतीय रेलवे के बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रिटेन को हराकर जीत हासिल किया 

जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी रतलाम की बेटी दिशा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories