रतलाम। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले के कई थाना प्रभारियों का स्थानान्तरण कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी स्थानान्तरण सूचि के मुताबिक कुल दस पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार, 1 कार्यवाहक निरीक्षक-प्रेमलता,रक्षित केन्द्र रतलाम से थाना प्रभारी बाजना 02 निरीक्षक शंकरसिंह चौहान थाना प्रभारी बाजना से थाना प्रभारी आलोट 03 कार्य. निरीक्षक दीपक मण्डलोई रक्षित केन्द्र रतलाम से थाना प्रभारी बरखेड़ाकला 04 निरीक्षक-प्रकाश गडरिया प्रभारी कंट्रोल रूम से थाना प्रभारी पिपलौदा 05 निरीक्षक मोहनसिंह मोर्य थाना प्रभारी बरखेडाकला से प्रभारी कंट्रोल रूम 06 कार्य. निरीक्षक-रेखा चौधरी थाना प्रभारी पिपलौदा से रक्षित केन्द्र रतलाम 07 कार्य. निरीक्षक-संतोष चौरसिया थाना प्रभारी आलोट से थाना प्रभारी यातायात 08 उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी थाना औ.क्षे. रतलाम से चौकी प्रभारी सूखेड़ा 09 कार्य. उनि-हीरालाल परमार रक्षित केन्द्र रतलाम से थाना औ.क्षे. रतलाम और 10 कार्य. सउनि-दशरथ माली रक्षित केन्द्र रतलाम से थाना औ.क्षे रतलाम स्थानांतरित किये गए है।