रॉयल कॉलेज खेल महोत्सव

रतलाम। रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों का अन्तर कक्षाएं खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन 18 नवम्बर से 26 नवम्बर तक किया जा रहा है। रॉयल खेल महोत्सव दो चरणों में संचालित किया जा रहा है। प्रथम चरण में छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं जैसे लेमन स्पून रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस, खो-खो, टग ऑफ वार, सेक रेस, चेयररेस, योगा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। रॉयल खेल महोत्सव के द्वितीय चरण में रॉयल कॉलेज के छात्रों के लिए क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल, 100 व 400 मीटर रेस की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।
रॉयल खेल महोत्सव का प्रथम चरण छात्राओं के लिये आज आयोजित हुआ, खेल प्रतियोगिता में लगभग 437 छात्रायें भाग ले रही है, जिसमें फार्मेसी कोर्स से 106, एम.बी.ए. व बी.बी.ए. कोर्स से 120, बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस कोर्स से 66, बी.एससी. माइक्रोबायोलॉजी कोर्स से 110, नर्सिंग कोर्स से 15, बी.सी.ए. कोर्स से 20 छात्राओं ने आयोजित टग ऑफ वार, लेमन स्पून रेस, चेयररेस आदि आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी रही।
रॉयल खेल महोत्सव (छात्राओ) के खेल समन्वयक के रूप में प्राध्यापक दीपिका कुमावत एवं उनकी टीम के सदस्यगण रहे, निर्णायक कमेटी की जिम्मेदारी डॉं. रविन्द्र कौर अरोरा व उनकी टीम ने निभाई। खेल प्रतियोगिताओं का संचालन प्रशासक डॉं. डी.आर. पुरोहित ने किया।

More From Author

ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाली गैंग को बिलपांक पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 आरोपियों से 75 लीटर जहरीली शराब, 40 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल, एक टवेरा वाहन जप्त

सृजन महाविद्यालय में शतरंज नोडल प्रान्त स्तरीय टूर्नामेंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *