संपत्ति कर के नए निर्धारण का विरोध, श्रमजीवी पत्रकार संघ ने निंदा प्रस्ताव पारित किया

रतलाम। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला बैठक में नगर निगम द्वारा सर्वे के आधार पर पिछले पाँच साल का संपत्ति कर वसूल करने का विरोध करते हुए निगम के इस फैसले के ख़िलाफ़ निंदा प्रस्ताव पारित किया है और निर्णय लिया है कि इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसे वापस लेने की माँग की जाएगी।
स्थानीय महू रोड स्थित होटल गोल्डन टावर के सभागृह में संघ के पूर्व प्रदेश मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी की विशेष उपस्थिति में आयोजित बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश जैन द्वारा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए शरद जोशी ने कहा कि अब समय आ गया है कि जन हितैषी मुद्दों को लेकर पत्रकारों एवं पत्रकार संगठनों को अपनी सक्रिय भूमिका निभानी होगी । रतलाम नगर निगम द्वारा हाल ही में सर्वे के आधार पर पिछले पाँच वर्ष का सम्पत्ति कर वसूलने के निर्णय को जन विरोधी निर्णय बताते हुए इसे वापस लेने की माँग की है और कहा है कि इस प्रकार की जन समस्याओं को लेकर जन जागृति अभियान चलाया जाकर उसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि जिस परिषद का कार्यकाल एक वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ है वह पिछले पाँच वर्ष का सम्पत्ति कर वसूलने का निर्णय कैसे ले सकती है जबकि आम जनता पूर्व परिषदों द्वारा निर्धारित टैक्स जमा करती आ रही है । श्री जोशी ने अपने संबोधन में फर्जी पत्रकारों के ख़िलाफ़ अभियान चलाने तथा पत्रकारिता की आड़ में ब्लैक मेलिंग करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने सर्व प्रथम रतलाम जिले की नई कार्यकारिणी के गठन पर प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया एवं वरिष्ठ नेता शरद जोशी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया श्री जैन ने नगर निगम के संपत्ति निर्धारण के निर्णय पर निंदा प्रस्ताव रखा जिसे सर्वानुमति एवं ध्वनि मत से पारित किया गया। श्री जैन ने संघ की भावी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रमजीवी पत्रकार संघ पत्रकारों की समस्याओं के साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों की वर्षों से लंबित जन समस्याओं पर भी फोकस करते हुए शासन और प्रशासन का ध्यान लगातार आकर्षित करता रहेगा । इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने भी पत्रकारों को मार्गदर्शन दिया । बैठक में जिले भर से आए संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे ।
सदस्यों को कार्ड वितरित किए गए
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक के पश्चात जिले भर से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों को श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुख्यालय से आए कार्ड सदस्यों में वितरित किए गए। पूर्व मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने समारोह में उपस्थित 70 से अधिक सदस्यों को संघ के पहचान पत्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संघ के सदस्यों ने पूर्व मुख्य प्रदेश मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी एवं नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश जैन, जिला उपाध्यक्ष आरिफ कुरैशी, विजय मीणा, मनोज भंडारी सैलाना , पारस छाजेड जावरा, मनोज भंडारी सैलाना, महासचिव दिनेश दवे ,कोषाध्यक्ष किशोर जोशी, सचिव संजय शर्मा, निलेश बाफना,सह सचिव प्रियेश कोठारी, श्रीनाथ योगी एवं मुबारिक शेरानी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल टांक, विमल मांडोत, जावरा ब्लॉक अध्यक्ष अशोक चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण उपस्थित थे। अंत में आभार महा सचिव दिनेश दवे ने व्यक्त किया।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

सनातन सोशल ग्र्रुप द्वारा कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को आमंत्रण, महाशिवरात्रि पर्व पर होगा सत्यम-शिवम-सुंदरम महाअभिषेक

रतलाम चैंपियन लीग (आरसीएल) 2025 की आतिशबाजी के साथ भव्य शुभारंभ, पहला मैच खतम इलेवन ने 37 रनों से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories