रतलाम। औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर में सुर अर्पण कार्यक्रम हुआ। मालवा ऑक्सीजन एंड इ. गैसेस प्राइवेट लिमिटेड में 41वां महोत्सव मनाया गया। ुसुबह अभिषेक, पूजा-अर्चना और श्रृंगार हुआ। दिन में सुंदरकांड हुआ और शाम को भजन संध्या हुई। भजनों की प्रस्तुति से मौजूद सभी मंद मस्त हो गए।
महाशिवरात्रि पर्व पर श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर मालवा ऑक्सीजन एंड इ. गैसेस प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को 41 वां महाशिवरात्रि महोत्सव सुबह से शुरू हो गया था। शाम को हुए सुर अर्पण कार्यक्रम प्रसिद्ध गायक कलाकार पंडित प्रभाकर कश्यप और पंडित दिवाकर कश्यप ने शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन सुनकर वहां मौजूद सभी ने मंद मस्त हो गए। देर रात तक हुए भजन कार्यक्रम हुआ। मालवा ऑक्सीजन के प्रमोद कुमार व्यास, संदीप व्यास, संजय व्यास परिवार के साथ उपस्थित रहे।

