रतलाम। भारतीय रेल मजदूर संघ जिंदाबाद पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद जिंदाबाद 2 मार्च को पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद ने इंजीनियरिंग टीआरडी शाखा की संयुक्त ब्रांच का गठन किया गया। जिसमें निम्न पदाधिकारी को दायित्व दिया गया शाखा अध्यक्ष अतर सिंह मीणा, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मालवीय, सचिव फूल सिंह, सहसचिव सेवक राम बौरासी, कोषाध्यक्ष नमो नारायण मीणा, संगठन मंत्री योगेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष बलराम मीणा, कार्यकारी सदस्य राजेश पाल, रंजीत, जयवीर गुर्जर, आशीष पाल, रोहित कुमार इस अवसर पर परिषद के संगठन मंत्री शिव लहरी शर्मा, मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, सहायक मंडल मंत्री पुष्पेंद्र पाराशर, मंडल बॉडी के देवी शंकर भाई, अनिल ओझा, रनिंग शाखा से रवि मीणा वह अन्य साथी उपस्थित रहे। सभी ने नवनिर्वाचित शाखा सदस्यों का मुंह मीठा करा कर फुलमाला से स्वागत किया वह अपनी इस शाखा में साथी कर्मचारियों के कार्यों को करने व उनकी समस्याओं की निराकरण हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी।
- Home
- Uncategorized
- परे कर्मचारी परिषद ने इंजीनियरिंग टीआरडी शाखा की संयुक्त ब्रांच का गठन किया

Posted in
Uncategorized
परे कर्मचारी परिषद ने इंजीनियरिंग टीआरडी शाखा की संयुक्त ब्रांच का गठन किया
You May Also Like
More From Author
परे कर्मचारी परिषद के द्वारा सांसद व मंत्री को शिकायत का पत्र सौंपा
