रतलाम। नगर निगम स्थित, महापोर कार्यालय पर महापोर प्रह्लाद पटेल द्वारा अंजुमन के द्वारा जारी की गई कपडे की थेली का विमोचन किया गया। जैसा की ज्ञात है पुरे देश में प्रदेश मैं और रतलाम शहर में भी स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है। इसी तारतम्य मैं अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन ने भी अपने दयित्व का निर्वाहन करते हुए 1000 कपडे को थेलियो वर्तमान में 300 का वितरण करने का कार्यक्रम बनाया है। जिसके लिए आज अंजुमन टीम ने महापोर कार्यालय नगर निगम पहुंच कर शहर के महापोर प्रह्लाद पटेल द्वारा थेलियो का विमोचन करवाया गया। इस अवसर पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन सदर इब्राहीम शेरानी, एम.आई.सी. सदस्य दिलीप गांधी, पप्पू पुरोहित, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, जिला वक्फ बोर्ड सचिव सलीम कुरेशी, सरफराज शाह आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रोफेसर इमरान हुसैन द्वारा दी गई।
- Home
- Uncategorized
- अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन भी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा

Posted in
Uncategorized
अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन भी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा
You May Also Like
More From Author

आयुषग्राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने किया सांची दुग्ध संयंत्र का शैक्षणिक भ्रमण
