पुलिस को मिली बड़ी सफलता : एसपी अमित कुमार की टीम ने राजस्थान के जयपुर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वाले 5 लाख के इनामी मोस्ट वांटेड को किया गिरफ्तार, 3 साल से एनआईए को थी तलाश

रतलाम। रतलाम एसपी अमित कुमार की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने राजस्थान के जयपुर शहर को सीरियल ब्लास्ट से दहलाने की साजिश रचने वाले फरार आरोपी मोस्ट वांटेड फिरोज उर्फ सब्जी को गिरफ्तार कर लिया है। एनआईए ने फिरोज पर 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था और पिछले 3 सालों से स्टेट और कैन्द्र की सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में थी।
बुधवार को एसपी अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरे मामले की जानकारी दी। गिरफ्तारी के दौरान फिरोज ने टीम के साथ झूमा झटकी कर भागने की कोशिश भी की। लेकिन असफल रहा। रतलाम पुलिस ने उसके खिलाफ इस मामले में प्रकरण भी दर्ज किया है।
30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में पुलिस चेकिंग के दौरान रतलाम की एक संदिग्ध कार को रोक कर तलाशी ली गई थी। इस कार में 12 किलो विस्फोटक एवं बम बनाने में प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ जुबेर पिता फकीर, सैफुल्लाह उर्फ सैफ खान और अल्तमश तीनों निवासी रतलाम को पकड़ा गया था।
पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों ने अलसूफा नामक संगठन से जुड़े होने की जानकारी दी थी। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने संगठन के आठ सदस्य आमीन फावड़ा, आमीन हाजी, मजहर उर्फ छोटू, इमरान पठान, यूनुस साकी, इमरान मटका, आकिब महाराष्ट्र और फिरोज उर्फ सब्जी के साथ उक्त विस्फोटक पदार्थ के द्वारा जयपुर में सीरियल ब्लास्ट कर आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना के बारे में बताया। इनमें एक आरोपी महाराष्ट्र का और बाकी सभी रतलाम के रहने वाले हैं?।
इस मामले में एनआईए द्वारा भी प्रकरण दर्ज किया गया। राजस्थान पुलिस और एनआईए ने पूर्व में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। 11 वां आरोपी फिरोज उर्फ सब्जी फरार चल रहा था। एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपए इनाम की घोषणा की थी। पिछले 3 सालों से एनआईए फिरोज की तलाश कर रही थी।
एसपी अमित कुमार ने रतलाम में अलसूफा संगठन एवं विधि विरुद्ध गतिविधियों पर मुखबिर तंत्र सक्रिय कर निगरानी के निर्देश दिए थे। मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जयपुर ब्लास्ट साजिश के मामले में फरार 5 लाख रुपए का इनामी वांटेड फिरोज और सब्जी रतलाम में गंभीर घटना करने के उद्देश्य आया हुआ है।
एसपी अमित कुमार ने चार अलग-अलग टीम बनाकर शहर में फिरोज की खोजबीन शुरू की। फिरोज के छिपने के संभावित ठिकानों के आसपास गोपनीय तरीके से पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग की गई। 2 दिन के लगातार प्रयास के बाद पुलिस को सूचना मिली कि वांटेड आरोपी फिरोज आनंद कॉलोनी स्थित अपने पारिवारिक सदस्य के घर पर छुपा हुआ है।
फिरोज के छुपने के स्थान का तो पुलिस ने पता लगा लिया लेकिन जिस भवन पर फिरोज छुपा हुआ था उसमें 20 से अधिक कमरे है। ऐसे में वह किस कक्ष में है यह पता लगाना भी पुलिस के लिए चुनौती था।
एसपी अमित कुमार ने दोनों टीमों को फिरोज की गिरफ्तारी के लिए ब्रीफ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। पहले कट ऑफ टीम एएसपी राकेश खाखा और दूसरी स्ट्राइकिंग टीम सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में बनाई गई।
सुबह करीब 5 बजे एसपी अमित कुमार के निर्देशन में टीम आनंद कॉलोनी क्षेत्र में रवाना हुई। जिस भवन में फिरोज छुपा हुआ था वहां आरआई मोहन भर्रावत, टीआई नीलम चोंगड़, निरीक्षक संदीप तोमर, सूबेदार मोनिका चौहान, एसआई जे.आर.जामोद,एएसआई रमेश थुरेचा, भवरसिंह भूरिया आदि ने घेराबंदी की।
दूसरी टीम के सदस्य सीएसपी जावरा दुर्गेश आर्मो,एसआई सत्येंद्र रघुवंशी, एएसआई संतोष अग्निहोत्री, प्रधान आरक्षक राहुल जाट, हिमांशु यादव, शैलेश ठकराल, आरक्षक विपुल भावसार, शिवराम मौर्य, कुलदीप व्यास मौके पर पहुंचे और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान आरोपी फिरोज द्वारा एसआई सत्येंद्र रघुवंशी और प्रधानारक्षक राहुल जाट के साथ झुमा झटकी कर भागने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा। टीम ने उसे गिरफ्तार किया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने पर थाना स्टेशन रोड पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
एसपी अमित कुमार ने फिरोज की गिरफ्तारी के बाद स्टेट एटीएस सहित एनआईए को मामले की जानकारी दी। एटीएस ने भी फिरोज से पूछताछ शुरू की है। शाम तक जयपुर से एनआईए की टीम भी रतलाम पहुंच जाएगी।

More From Author

पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को व्हाट्सएप पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला,जांच शुरु

भाजपा का यह स्वर्णिम दौर, कार्यकर्ता इसकी गरिमा बढाएं : संभाग प्रभारी जीतू जिराती, जिला भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories