रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय को बताया गद्दार, वक्फ बिल का विरोध करने पर भाजयुमो ने चौराहे पर लगाए पोस्टर

रतलाम। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर में वक्फ बिल का विरोध करने पर दिग्विजय को वतन, पूर्वजों व धर्म का गद्दार बताया है। गुरुवार रात यह पोस्टर शहर के दो बत्ती फ्रींगज चौराहे पर लगाया है। पोस्टर देख पुलिस भी अलर्ट हो गई। भाजयुमो नेताओं से पोस्टर हटाने की मांग करने लगी।
बता के वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से पास हो गया। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद देश में वक्फ का नया कानून देशभर में लागू हो गया है। इसे में कांग्रेसी समेत अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे है। ऐसे में रतलाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय के खिलाफ पोस्टर लगाकर शहर की राजनीति में हलचल मचा दी है।
गुरुवार रात जो भी दो बत्ती फ्रींगज चौराहे से निकला तो उसकी नजर इस पोस्टर पर पड़ी। पुलिस अधिकारियों को जब इस बारे में पता चला तो भाजयुमो नेताओं से पोस्टर हटाने को कहा। बताया जा रहा है कि अभी शहर में एक ही जगह पोस्टर लगाया है और भी कई जगहों पर पोस्टर लगाए जा सकते है। पोस्टर लगाने पर कांग्रेस भी आपत्ति ले सकती है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने बताया वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा से पास होने के बाद वक्फ का नया कानून देश में लागू हो गया है। लेकिन कांग्रेस के नेता इसमें भी राजनीति कर रहे है। हमने पोस्टर लगाए है।
क्या है वक्फ संशोधन बिल
संयुक्त समिति की रिपोर्ट के बाद लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक- 2025 पारित किया गया। इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार, वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित हितधारकों के सशक्तिकरण, सर्वेक्षण, पंजीकरण और मामले के निपटान की प्रक्रिया में सुधार लाना है।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

हरा-भरा बरगद का पेड़ काटा : महापौर ने कहा- स्कूल प्रबंधन ने सूखा पेड़ काटने की परमीशन ली थी, 1 लाख का जुर्माना होगा

लोडिंग वाहन और ऑटो की टक्कर में चार घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories