रतलाम। वेस्टर्न रेलवे मज़दूर संघ रतलाम के मंडल मंत्री अभिलाष नागर के नेतृव में एवं सी डब्लू सी के मेम्बर शेख जमील और कार्यकारिणी के सदस्य शुजालपुर शाखा के शाखा अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, शाखा सचिव सुशांत कुमार, जयशंकर मिश्रा की उपस्थिति में एक दिवसीय मीटिंग में सीहोर स्टेशन पर यूनियन छोड़कर आये कुल 22 रेल कर्मचारिओ को मज़दूर संघ की प्राथमिक सदस्य्ता दिलवाई जिनके नाम निम्न हैं। मनोज कुमार (मुख्य कार्यालय अधीक्षक) सीहोर, रवि पटेल टीसीएन शुजालपुर, मनोज पाटीदार जेई वर्क्स शुजालपुर, अंकित श्रीवास्तव एसएसई, मुकेश कुमार एसएसई, नरेश चंदनानी एमसीएफ टीआरडी, संतोष कुमार जूनियर क्लर्क, संतोष, दीपक कुमार सहायक टीआरडी, श्याम परमार वरिष्ठ क्लर्क एवं बाकी सभी ट्रैकमैन साथिओं एवं सहायक कार्य की महिला सदस्यो ने सदस्यता ग्रहण की गई। उक्त पदाधिकारियों के भारी संख्या में मज़दूर संघ में शामिल होने से इस क्षेत्र में बड़ी उठापटक के रूप में देखा जा रहा हैं। उपरोक्त जानकारी मज़दूर संघ प्रवक्ता गौरव दुबे द्वारा दी गई।
- Home
- Uncategorized
- मंडल की सीहोर शाखा के 22 कर्मचारियों ने एम्प्लोयज यूनियन छोड़कर मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की

Posted in
Uncategorized
मंडल की सीहोर शाखा के 22 कर्मचारियों ने एम्प्लोयज यूनियन छोड़कर मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की
You May Also Like
More From Author

वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा : मुख्यमंत्री डा. यादव, प्रदेश में निवेश करने वाले उद्योगपति औद्योगिक परिसर में मजदूरों के लिए सुविधाजनक पक्के आवास बनाए, ऐसा प्रावधान किया जाएगा, अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अधिवेशन का मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन
