रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन सम्पन्न, गोस्वामी फिर बने अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत 19 सदस्यीय कार्यकारिणी रोचक चुनावों में बनी विजेता

रतलाम। रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन हुए जिसमें एक बार फिर से अध्यक्ष के पद पर मुकेशपुरी गोस्वामी काबिज हुए। सचिव पद पर यश शर्मा बंटी निर्विरोध मनोनीत हुए। साथ ही कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहसचिव समेत कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी जीत हासिल की।
क्लब के चुनाव पॉवर हाउस रोड स्थित रतलाम प्रेस क्लब भवन पर हुए। जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजीब ऊबी ने निर्वाचन अधिकारी रूप में निर्वाचन सम्पन्न करवाए। निर्वाचन के पूर्व साधारण सभा का आयोजन भी किया गया। साधारण सभा में आयव्यय पत्रक एवं अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया 7 सभा को वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी, रमेश टांक, गोविंद उपाध्याय, राजेश मूणत, राजेश जैन, सुरेन्द्र जैन, नरेंद्र जोशी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी ने सचिव पद पर यश शर्मा के समर्थन में सर्वानुमति का प्रस्ताव रखा जिसे अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी समर्थन दिया। सभा में वरिष्ठ सदस्य तुषार कोठारी ने अध्यक्ष पद पर सर्वानुमति से चुनाव तथा भविष्य में केवल अध्यक्ष और सचिव के पद पर ही चुनाव का प्रस्ताव रखा।
गीत-संगीत संग चली निर्वाचन की चली प्रक्रिया
निर्वाचन अधिकारी श्री ऊबी के साथ अधिवक्ता मनीष शर्मा, संतोष त्रिपाठी, सांवलिया पाटीदार, जेपी भट्ट, चेतन केलवा, मनीष नाटकर की टीम ने निर्वाचन प्रक्रिया निर्विरोध सम्पन्न करवाई। दोपहर 12 बजे नामांकन, दावा, आपत्ति, नाम वापसी आदि प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने भी पूरी प्रक्रिया के बीच गीत, संगीत, शेर-शायरी के साथ भरपूर आनंद लिया। इसके बाद दोपहर 4 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु हुई जो 5.45 बजे तक चली। मतदान के बाद मत पेटी को तत्काल सील कर दिया गया। शाम 6.30 बजे सभी के सामने मतपेटी खोली गईं और मतगणना की गई।
ये चुने गए कार्यकारिणी सदस्य
निर्वाचन अधिकारी श्री ऊबी की टीम ने सभी के सामने मत पेटी से निकले मतपत्रों की गणना की। सबसे पहले कार्यकारिणी सदस्यों के लिए गणना की गई। यहां 17 प्रतिभागियों ने निर्वाचन में भाग लिया था। इसमें सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले 11 सदस्यों में दिनेश दवे को 66, किशोर जोशी को 65, सिकंदर पटेल को 62, चंद्रशेखर सोलंकी 61, प्रदीप नागोरा – 58, नीलेश बाफना – 54, विनोद वाधवा – 52, शुभ दशोतर – 48, चैतन्य शर्मा – 47, मानस व्यास – 46 वोट के साथ निर्वाचित हुए। 11वें नम्बर पर राजेश वासनवाल और धरम वर्मा 32-32 लेकर बराबरी पर रहे। इसपर चुनाव अधिकारी ने दोनों के बीच में से एक का चयन करने के लिए गोटी डाली। इसमें धरम वर्मा के नाम पर गोटी निकली और उन्हें विजयी घोषित किया गया।
ये बने पदाधिकारी
उपाध्यक्ष के 3 पदों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें से सौरभ कोठारी 60, सुजीत उपाध्याय 52 और दिलजीत सिंह मान 46 मतों के साथ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। सह सचिव के 2 पदों पर भी 5 लोग मैदान में थे जिनमें से नीरज बरमेचा 52 और हेमंत भट्ट 35 मतों के साथ विजयी हुए। कोषाध्यक्ष के एक पद पर नीरज शुक्ला और रमेश सोनी के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नीरज शुक्ला ने 56 वोटों के साथ जीत हासिल की। सचिव के पद पर यश शर्मा बंटी के अलावा किसी अन्य प्रत्याशी ने सर्वानुमति का प्रस्ताव आने से फार्म ही नहीं भरा। ऐसे में वे पुन: सचिव बने। अध्यक्ष के पद पर मुकेशपुरी गोस्वामी, सुरेंद्र जैन, विजय मीणा, राजेंद्र केलवा में चतुषकोणीय मुकाबला हुआ। इसमें 53 मतों के साथ अध्यक्ष के रूप मुकेशपुरी गोस्वामी दोबारा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद सभी विजेता प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी और उनकी टीम ने प्रमाणपत्र वितरित किए।
परिणाम घोषित होने के बाद पत्रकार साथियों ने विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया। इसके बाद दो पहिया वाहनों पर रैली निकाली गई जो कालिका माता मंदिर पंहुची जहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया गया।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

जैन संतो पर षडयंत्र पूर्वक हमला करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जावे : हिम्मत कोठारी

रॉयल कॉलेज द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार मेला 25 से 27 अक्टूबर को आयोजित किया जावेगा, देश भर की बड़ी कंपनीयों/उद्योगों को आमंत्रित किया जावेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories