आधा करोड़ की चोरी का खुलासा-आरोपियों ने यूपी, गुजरात, उत्तराखंड सहित रतलाम जिले में आठ स्थानों पर वारदात करना कबूला

रतलाम। दीनदयाल नगर थाना अंतर्गत शांति निकेतन के दो सूने मकान में चोरी के मामले का आज एसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे चोरी का माल बरामद कर लिया है। आरोपियों ने गुजरात, उत्तराखंड, यूपी सहित रतलाम जिले में 8 स्थानों पर चोरी के अन्य वारदातें भी कबूली है।
जानकारी के अनुसार 13 मई की सुबह 5 बजे अज्ञात बदमाशों ने शांति निकेतन निवासी मनीष कुमार और विकास पितलिया के सूने मकानों को निशाना बनाया था। बदमाश मनीष मूणत के घर से आधा किलो से अधिक सोना, चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर गए थे, वही विकास पितलिया के यहां से भी सोने की चेन और नगदी पर हाथ साफ किया था।
एसपी अमित कुमार एवं एएसपी राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता के दृष्टिगत तत्काल सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर के नेतृत्व में थाना डीडी नगर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये।
थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्युब खान , थाना प्रभारी अजाक थाना निरी. लिलियन मालवीय की अलग अलग टीमो का भी गठन किया गया। गठीत की गई टीमो द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमे दो संदीग्ध व्यक्ति घूमते हुए दिखाई दिये।
जिनके संबंध में अलग अलग स्थानो के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम रतलाम से कैमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे तथा सायबर सेल व अन्य तकनीकी संसाधनो व बस कंडेक्टरो, हॉटल मैनेजरो से पुछताछ करते संदिग्ध व्यक्तियो के जिला डुंगरपुर राजस्थान के होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा सागवाडा व गलियाकोट जिला डुंगरपुर राजस्थान पहुंचकर संदिग्धों को सायबर टीम की मदद से पकडा गया।
आरोपीयो से अपराध के बारे मे पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया गया जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से चोरी गया 53 लाख रूपए का सामान जब्त किया गया। आरोपीयो ने पुछताछ में रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण में अलग अलग 08 स्थानो पर चोरी करना व मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद, गुजरात व उत्तराखण्ड में भी चोरी की वारदाते करना बताया जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीयो के नाम
1. शक्तिसिंह सरदार पिता जीतसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी सागवाडा थाना सागवाडा जिला डूंगरपुर राजस्थान
2. आनंदसिंह सरदार पिता पर्वतसिंह सरदार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जुतलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डुंगरपुर राजस्थान
महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर , निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक उनि अमित शर्मा थाना बिलपांक, प्रआर मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल) प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्रआर हिम्मत सिंह गौड, प्रआर नारायण जादौन, प्रआर ईश्वर सिंह, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर दीपक सिंह, आर अवधेश प्रताप, आर. बिल्लरसिंह, आर. धीरज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद द्वारा नव नियुक्त ZRUCC मेंबर शिव लहरी शर्मा का स्वागत किया

सोहनगढ में जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत कलेक्टर ने तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारम्भ किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories