हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख के गहने चोरी : खिड़की तोड़कर घुसे चोर; ड्यूटी से लौटने पर अंदर से बंद मिला दरवाजा

रतलाम। हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण समेत 50 हजार रुपए की चोरी हो गई। हेड कॉन्स्टेबल नाइट में पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। पत्नी व बच्चे इंदौर छुट्?टी मनाने गए हुए थे। जिस बिल्डिंग में चोरी हुई है उस परिसर में 8 से 10 बिल्डिंग है। जिसमें सभी पुलिसकर्मी परिवार के साथ रहते है। शहर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। चोर पुलिस से एक कदम आगे चल रहे है।
इस बार चोरी की घटना कनेरी रोड स्थित पुलिस लाइन में बनी ॥ बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले हेड कॉन्स्टेबल नीलेश पाठक के घर में हुई। नीलेश शहर के स्टेशन रोड थाने की सालाखेड़ी चौकी में पदस्थ है। चोर शुक्रवार रात घर के पीछे खिड़की की ग्रिल तोड़ घुसे। घर के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त कर दिया।
अंदर से दरवाजा था बंद
हेड कॉन्स्टेबल शुक्रवार रात 10.30 बजे घर से फोरलेन पर पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर गए थे। घर पर कोई नहीं था। पत्नी इंदौर गई थी। शनिवार सुबह करीब 8 बजे वह लौटे। ताला खोला, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। शंका होने पर उन्होंने अपार्टमेंट के पीछे जाकर देखा। घर के पीछे की खिड़की ग्रिल टूटी दिखी। पड़ोसी की बॉलकनी से अपने घर में पहुंचकर दरवाजा अंदर से खोला। चोरी की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी।
ग्रिल तोड़ अंदर घुसे
बदमाश ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और मुख्य दरवाजा अंदर से बंद कर अलमारी में रखे नकदी 50 हजार रुपए समेत सहित करीब 5 लाख रुपए से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर सहित साइबर सेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के अलावा डॉग स्क्वॉड मौके पर जांच करने पहुंचा।
इंदौर से लौटी पत्नी
हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी व बच्चे इंदौर में छुट्टी मनाने गए थे। चोरी की सूचना पर वह भी दोपहर में रतलाम पहुंची। पत्नी के आने के बाद पता चला कि अलमारी में रखे नगदी करीब 50 हजार रुपए समेत सोने के तीन मंगलसूत्र, सोने की एक चेन, सोने की एक अंगूठी, चांदी की ज्वेलरी, चांदी के बर्तन, चांदी के तीन ब्रेसलेट, चांदी की तीन चेन, 15 जोड़ी चांदी की बिछियां समेत अन्य आभूषण चुराकर ले गए हैं। चोरी गए सोने-चांदी के आभूषणों की कीमत 5 लाख रुपए से अधिक की बताई है।

More From Author

कांग्रेस ने जलाया उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पोस्टर, जगदीश देवड़ा को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा जनजागृत अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories