रतलाम। बुधवार सुबह दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का शरीर दो हिस्सों में बट गया। बुजुर्ग ने ब्लू कलर का जैकेट और सफेद धोती पहन रखी थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है।
जानकारी के अनुसार, घटना डीडी नगर अंतर्गत बुधवार सुबह करीब 10:45 बजे थाना सुभाष नगर रेल फाटक के आगे की है। ट्रेन (19422) पटना-अहमदाबाद रतलाम स्टेशन से रवाना होकर वड़ोदरा की तरफ जा रही थी। उसी दौरान करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उनका शरीर दो हिस्सों में कट गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
लोको पायलट ने ट्रेन रोककर दी सूचना
घटना के बाद ट्रेन लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने पर डीडी नगर पुलिस पहुंची, मौके पर पंचनामा बनाकर शव को दोपहर मेडिकल कॉलेज में रखवाया। बुजुर्ग ट्रेन की चपेट में कैसे आए, अभी तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।
डीडी नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल हेमंत सिंह राठौर ने बताया हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के पास से कोई सामान या बैग नहीं मिला है। शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है।