रतलाम। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों को लेकर एसपी अमित कुमार ने सख्त रवैया अपनाया है। एसपी ने थाना प्रभारियों को चेताया है कि अगर चोरियों को जल्द ट्रेस नहीं किया जाता है तो उनकी जवाबदारी तय की जाएगी। इसको लेकर थाना प्रभारियों को एसपी ने शोकाज नोटिस भी जारी किए है।
बता दें कि, पिछले पांच दिन में शहर में लगातार तीन स्थानों पर चोरी हुई है। इनमें कनेरी रोड स्थित पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल के घर से लेकर नमकीन, कपड़ा व फर्नीचर का शो-रूम पर हुई चोरी शामिल है। चोरों ने लगातार तीन दिनों तक वारदात को अंजाम दिया। इससे रात में पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे है, चोरी के कोई सुराग भी अभी तक नहीं मिले है।
इसके बाद बुधवार को एसपी अमित कुमार ने सीएसपी समेत शहर के सभी थाना प्रभारियों को तलब किया। लगातार हो रही चोरी को लेकर सवाल-जवाब किए। जिन-जिन थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी हुई है उन थाना प्रभारियों को शोकाज नोटिस जारी किए है। थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है कि लगातार हो रही चोरियों को शीघ्र ट्रेस किया जाए। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।
ट्रेन से आ आकर कर रहे चोरी
एसपी अमित कुमार ने बताया शहर में लगातार दो से तीन चोरी हुई है। जिनमें छोटी रकम से लेकर बड़ी राशि की भी है। चोरी को ट्रेस करने के लिए तीन से चार लेवल पर अलग-अलग काम किया जा रहा है। अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबांदी स्ट्रॉन्ग की जा रही है। थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर शोकाज नोटिस दिए है। जानकारी सामने आई है कि चोरों द्वारा ट्रेन से आकर चोरी की घटनाएं की जा रही है। इसके लिए जीआरपी को भी स्टेशन व रेल क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ाने को कहा है। थाना प्रभारी अगर जल्द चोरियों को ट्रेस नहीं करते है तो उनकी जवाबदारी तय कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शांति निकेतन कॉलोनी में दो मकानों से 50 लाख की चोरी
12 मई की सुबह डीडी नगर थाना अंतर्गत शांति निकेतन कॉलोनी में दो मकानों से करीब 50 लाख से अधिक के आभूषण व नकदी बदमाश चुरा ले गए थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन दिन में 15 मई को राजस्थान से दो चोरों को पकड़ कर 53 लाख का सामान जब्त कर लिया। दोनों अंतरराज्यीय चोर थे, इन चोरों को पकडऩे के अगले दिन से शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार तीन चोरी हुई है।
पिछले पांच दिनों में यहां हुई चोरी
- 19 मई की रात थाना स्टेशन रोड अंतर्गत ऊंकाला रोड पर फर्नीचर शो-रूम पर दो लॉकर तोड़ बदमाश 4 लाख 12 रुपए नकदी चुरा ले गए।
- 18 मई की रात थाना स्टेशन रोड अंतर्गत न्यू रोड पर अग्रवाल नमकीन व रेडिमेड कपड़े की दुकान से चोर करीब 40 हजार रूपए की नकदी लेकर फरार हो गया।
- 17 मई की रात डीडी नगर पुलिस थाना अंतर्गत कनेरी रोड स्थित पुलिस लाइन के क्वार्टर से हेड कॉन्स्टेबल के घर से 5 लाख रुपए के आभूषण व 50 हजार रुपए नकदी चुराई।