पहलीबार मालवा मेवाड़ केसरी एवं रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 29 मई से

रतलाम। श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला के बैनर तले तीन दिवसीय मालवा मेवाड़ केसरी एवं रतलाम जिला व महिला केसरी कुश्ती का आयोजन 29 मई से किया जाएगा। कुश्ती प्रतियोगिता में देश भर के करीब 500 पहलवान शामिल होंगे वहीं 50 से 60 महिला पहलवान शामिल होकर दाव पेंच दिखाएंगी।
श्री राधा कृष्ण व्यायाम शाला परिसर में श्री राधा कृष्ण मंदिर बाजना बस स्टैंड हुई पत्रकार वार्ता में व्यायाम शाला के संरक्षण अशोक जैन चौटाला ने बताया कि प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष नारायण यादव भी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर रहेंगे। पत्रकार वार्ता में व्यायाम शाला के अध्यक्ष अशोक रोतेला, उपाध्यक्ष राधाकिशन पहलवान, मुकेश पहलवान, शीतल कुमार सेन सहित अन्य मौजूद थे।
श्री चौटाला ने बताया कि मुकेश पहलवान रतलाम भीम के प्रयासों से कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। त्रिवेणी रोड स्थित मानस भवन में 29 मई को सुबह 9 कुश्ती प्रतियोगिता शुरू होगी। 30 एवं 31 मई तक प्रतियोगिता चलेगी। मालवा मेवाड़ केसरी एवं रतलाम जिला व महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता होगी।
व्यायाम शाला के अध्यक्ष अशोक रोतेला ने बताया कि रतलाम जिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता 11 वजन समूह में आयोजित की जाएगी। रतलाम जिला महिला केसरी कुश्ती प्रतियोगिता दो वजन समूह में होगी, वही मालवा मेवाड़ केसरी कुश्ती प्रतियोगिता चार वजन समूह में आयोजित की जाएगी।
आयोजक मुकेश पहलवान रतलाम भीम ने बताया कि सभी कुश्ती प्रतियोगिता मध्य प्रदेश कुश्ती संघ के नियमों के तहत होगी। जिसमें अंतरराष्ट्रीय रेफरी व ऑफिशियल टीम का निर्णय ही मान्य होगा। पहलवानों के ठहरने भोजन की व्यवस्था के समितियां का गठन किया गया है पहलवानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। प्रतियोगिता में निर्णायक के तौर पर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक एवं कोच विनय कुमार जगराम, सत्यदेव मलिक, छाया शर्मा और मनीष खांडेराव रहेंगे। ऑफिशियल टीम में पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरसी तिवारी, क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सोलंकी, सर्वेश माथुर, पूर्व संभाग केसरी जितेंद्र पहलवान रहेंगे।
व्यायाम शाला के शीतल कुमार सेन ने बताया कि पहलवानों का वेट लेने के लिए पंच कमेटी का गठन किया गया है, जिनका निर्णय मान्य किया जाएगा। रतलाम जिला कुश्ती प्रतियोगिता के पहलवान का वजन 28 मई को सुबह 10 बजे से होगा। पंच कमेटी में मुन्ना उस्ताद रोतेला, दौलत पहलवान, सलाम पहलवान, जगदीश पहलवान, एजाज पहलवान रहेंगे। विजेता तथा उपविजेताओं को नगद राशि के साथ गदा व शील्ड प्रदान की जाएगी।

More From Author

कार्यकर्ताओं के निर्णय ने चुना दीनदयाल मंडल अध्यक्ष : मंत्री चेतन्य काश्यप, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पंवार ने किया धन्यवाद ज्ञापित

आधी रात को किया था पिस्टल से फायर… पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जब्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories