विभाग की योजनाओं में 31 मई तक लक्ष्य पूर्ण करें : कलेक्टर, सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

रतलाम। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्ष्ता में संपन्न हुई। बैठक में पैक्स कम्प्यूटराइजेशन अंतर्गत ई आर पी एन्ट्री एवं ई पैक्स कार्य,ऋण वसूली, सावधि ऋण वितरण, रासायनिक उर्वरक अग्रिम भण्डारण एवं वितरण की सहकारी समिति वार समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्त सहकारिता आलोक जैन सहित सहकारी समितियों के प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री बाथम ने उपायुक्त सहकारिता श्री जैन को निर्देश दिए कि पैक्स कम्प्यूटराइजेशन अंतर्गत ई आर पी एन्ट्री एवं ई पैक्स कार्य,ऋण वसूली, सावधि ऋण वितरण का लक्ष्य 31 मई तक पूर्ण करें, प्रत्येक सहकारी समिति से एक्सेल सीट में एन्ट्री की अपडेट प्रतिदिन करवाए। आगामी 31 मई तक काम पूर्ण नहीं होने की स्थिति में नियमानुसार संबंधित प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सावधि ऋण वितरण प्रति सोसायटी 3 प्रकरण का लक्ष्य 31 मई तक के लिए है, लक्ष्य पूरा नहीं करने वाले प्रबंधक एवं सहायक प्रबंधक का वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। ऋण वसूली की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की ऋण वसूली गत वर्ष की अपेक्षा वसूली कम नहीं रहना चाहिए।
बैठक में रासायनिक उर्वरक भण्डारण एवं विरतण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री बाथम ने निर्देश दिए कि डी ए पी उर्वरक के विकल्प के रूप में उपलब्ध उर्वरको के उपयोग के लिए किसानों को प्रेरित करें। किसानों को समझाईश दे कि विकल्प के रूप में उपलब्ध खाद ज्यादा अच्छी है। उर्वरक भण्डारण के लिए जो लक्ष्य मिले हैं, सभी सोसायटी मे लक्ष्य अनुसार भण्डारण कर ले ,जगह कम है तो किराये से भवन ले सकते हैं, किराये की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जायेगी। पी डी एस से राशन लेने वाले सभी हितग्राहियो की शत प्रतिशत ई केवायसी करें। मृत हुए हितग्राहियो एवं विवाह के बाद अन्यत्र गये एवं अन्य कारणों से पलायन कर गये हितग्राहियो के नाम हटा दे। पी डी एस से राशन लेने वाले हितग्राहियों को बताए कि सभी सदस्यों की ई केवायसी अनिवार्य है। ई केवायसी नहीं होने की स्थिति में अगले माह से राशन नहीं मिलेगा। षासन के निर्देषानुसार हितग्राहियों को तीन माह का राशन एक साथ वितरण करना सुनिष्चित करें।

More From Author

आधी रात को किया था पिस्टल से फायर… पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, अवैध पिस्टल जब्त

जन्म-मृत्यु पंजीकरण की व्यवस्था सुचारू करे : कलेक्टर, समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories