पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष  ग्राम बंजली, रतलाम द्वारा ग्राम बांगरोद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

रतलाम। पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष  ग्राम बंजली, रतलाम द्वारा संस्था चेयरमैन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अभिजीत देशमुख सर, संचालक नीरज त्रिवेदी के निर्देशानुसार एवं  प्राचार्य डॉ. दिलीप नलगे, अस्पताल अधीक्षक डॉ. संजय कांबले, डॉ. मठपति, एवं अस्पताल इचांर्ज डॉ. प्रिया मोरे के मार्गदर्शन में प्राचीन बर्बरीक श्याम मदिंर ग्राम बांगरोद में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 मई को किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की व्याधियों के 178 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य शिविर में महाविद्यालयीन अस्पताल के डॉ. प्रियदर्शिनी हालू, डॉ. कविता उपाध्याय, डॉ. अमित तिवारी, पी.जी. स्कालर डॉ. अरविंद, डॉ. अविनाश, डॉ. यशस्विनी एवं इंटर्न डाक्टर्स उपस्थित रहे।
पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष  ग्राम बंजली, रतलाम के सर्वसुविधायुक्त अस्पताल में आयुर्वेदिक चिकित्सा पंचकर्म थैरेपी, फिजियोथैरेपी, सभी रोगो हेतु परामर्श एवं भर्ती की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही एक्स-रे, पेथोलॉजी जांचे, नशामुक्ति परामर्श आदि रियायती दरों पर किया जाता है।

More From Author

शहर के तीन मंदिरों में चोरी-शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, पंचेश्वर महादेव मंदिर और रेलवे कॉलोनी माताजी मंदिर को बदमाशों ने की चोरी की वारदात

कैबिनेट मंत्री ने ली कर्मचारी परिषद की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories