श्री योगीन्द्र सागर कॉलेज के 28 विद्यार्थियों का 6 लाख के आकर्षक पैकेज पर चयन

रतलाम। श्री योगीन्द्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, रतलाम के 28 छात्रों का चयन बैंगलोर की इंट्रेंज (ढ्ढहृञ्जक्र्रढ्ढर्हृं) इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुआ है। विभिन्न पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों में बीटेक कम्प्यूटर साइंस एवं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्रों (क्रति भटेवरा, वंशवी बैरागी, मोहम्मद फ़ुज़ैल खान, याह्या आरिफ, अभिनव निंबोला, नेहा हिंगोरानी, बुलबुल बैरागी, निखिल यादव, सुहानी जयसवाल, अमन मंसूरी, संस्कृति शर्मा, सिद्धि सरवड़, गिरजेश तलोदिया, समृद्धि रांका, हरिओम नायमा, जयश्री पांचाल, प्रियंका पाटीदार), बीबीए के छात्रों (रोनित ठक्कर, यश पांचाल, रौशनी टांक, ममता खंडेलवाल, श्रेयांश कोठारी) एवं एमबीए के छात्रों (पूजा देवड़ा, आयुष बैरागी, निकिता धाकड़, नितिन पंवार, नितेश सोनी, ख़ुशी लुनिया) के नाम शामिल है।
इन सभी को कंपनी की ओर से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष का ऑफर दिया गया है। चयन प्रक्रिया में कंपनी अधिकारियों ने छात्रों को कंपनी की कार्यशैली और तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा तथा वरदान शर्मा व संस्था निदेशक डॉ. गिरीश शाह ने चयनित विद्यार्थियों व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की और चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जानकारी कॉलेज के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर प्रो. बलविंदर सिंह गुरुदत्ता द्वारा प्रदान की गई।

More From Author

SYSITS के शिक्षा शिखर सम्मान समारोह में प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव महाविद्यालय, आयुष ग्राम बंजली, रतलाम द्वारा पुष्य नक्षत्र पर आयोजित किया गया निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories