मंदिर के पास मांस के टुकड़े पड़े मिले, लोग नाराज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज; सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच कर रही पुलिस

रतलाम। ऊंकाला रोड पर शीतला माता मंदिर के पास रविवार सुबह मांस के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। मंदिर के पुजारी सुबह पहुंचे तो उन्हें मंदिर के बाहर नाले की फर्शी पर मांस के टुकड़े दिखे। उन्होंने तुरंत अपने परिचितों को सूचना दी। कुछ लोग स्टेशन रोड थाने पहुंचे।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व स्टेशन रोड थाना टीआई स्वराज डाबी समेत पुलिस अमला मौके पर पहुंचा। आसपास के लोगों से चर्चा की। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।
क्षेत्र के लोगों में आक्रोश
शीतला माता मंदिर के पुजारी रवि पिता सुनील प्रजापत रविवार सुबह करीब 7 बजे मंदिर का पट खोलने पहुंचे। साफ-सफाई के दौरान उनकी नजर मंदिर परिसर की दीवार के बाहर नाले के ऊपर फर्शी पर गई। जहां मांस के टुकड़े रखे हुए थे। क्षेत्रवासियों को इस बारे में बता कर परिचित संदीप कसेरा व राज शर्मा को बताया।
सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के कमलेश्वर ग्वालियरी व अन्य जन पहुंचे। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे तलाशे। सफाईकर्मियों को बुलाकर मांस के टुकड़े उठवाकर अन्यत्र फिकवाए। नगर निगम से फायर बिग्रेड बुलाकर परिसर को साफ कराया। घटना से क्षेत्रवासियों में आक्रोश है।
मंदिर के पुजारी रवि प्रजापत की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है। जिस जगह मांस के टुकड़े फेंके गए उस जगह दो गाय आकर खड़ी थी। गाय सूंघ रही थी तभी मांस के टुकड़ों की जानकारी लगी।

More From Author

रतलाम को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं की नई सौगात, ब्रेन स्ट्रोक या हार्ट की परेशानी, एक ही स्थान पर मरीजों को मिलेगा अत्याधुनिक, विश्वसनीय इलाज, सुपर स्पेशलिटी जीडी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ

आधी रात को शहर में सड़कों पर उतरी पुलिस : बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई, चेकिंग में चाकू के साथ पकड़ाया युवक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories