35 साल की महिला की नाबालिग से शादी की जिद : किशोर के घर पर धरना दिया, कहा- बिना निकाह किए नहीं जाऊंगी; घरवालों ने बुलाई पुलिस

रतलाम। डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय महिला 17 साल के नाबालिग के घर पहुंच गई। महिला ने नाबालिग से निकाह की जिद की और घर में धरने पर बैठ गई। परिजनों के समझाने पर भी नहीं मानी और हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाया और वन स्टॉप सेंटर भेजा।
हंगामे का मामला सोमवार देर रात की है, जबकि मंगलवार को नाबालिग के पिता ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। स्नढ्ढक्र में महिला पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोप है कि महिला एक साल से नाबालिग को धमकाकर शारीरिक शोषण कर रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
दो बच्चों की मां हैं महिला
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला पहले से दो बार शादी कर चुकी है और तलाकशुदा है। उसकी 14 साल की बेटी और 9 साल का बेटा है। पहली शादी 15 साल के एक युवक का धर्म परिवर्तन करवाने के बाद की थी। उसी से दोनों बच्चे हैं। दूसरी शादी 4 साल पहले बड़ावदा क्षेत्र के 18 वर्षीय युवक से की थी, लेकिन अब उससे अलग रह रही है।
पिता ने एफआईआर में बताया कि यह महिला मेरे नाबालिग बेटे को अपनी शारीरिक यौन क्रियाओं के लिए बहला-फुसलाकर, डरा-धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर एक साल से मेरे बेटे का शोषण कर रही है।
धमकी देकर बुलाती थी घर
पिता ने बताया कि महिला उनके बेटे को बार-बार घर बुलाती थी और धमकाती थी कि अगर निकाह नहीं किया तो जान से मार देगी। पिता ने कहा कि सोमवार रात 10.30 बजे महिला मेरे घर आई। घर के अंदर आकर कहने लगी मैं तुम्हारे बेटे से ही निकाह करूंगी। बिना निकाह के मैं यहां से नहीं जाऊंगी। काफी समझाने के बाद भी जब वह नहीं मानी और निकाह के लिए हंगामा करने लगी तो आसपास के लोग एकत्र हो गए। फिर मैंने पुलिस को कॉल किया। पुलिस आई और समझा-बुझाकर महिला को लेकर गई।
पुलिस ने महिला को जेल भेजा
डीडी नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर ने बताया महिला के खिलाफ धारा 119(1), 331 (2), 351(3), 7, 8 में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया है। पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है।

More From Author

आधी रात को शहर में सड़कों पर उतरी पुलिस : बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई, चेकिंग में चाकू के साथ पकड़ाया युवक

रतलाम की सर्किल जेल बनेगी सेंट्रल जेल, डीजी ने कहा- ओवर क्राउंडिंग की समस्या होगी खत्म; 1500 कैदियों की क्षमता होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories