अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वदेशी उत्पाद संकल्प पत्र का विमोचन

रतलाम। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील करता हुआ संकल्प पत्र का विमोचन आज स्थानीय सज्जन ब्राह्मण छात्रावास ब्राह्मण बोर्डिंग सभागृह  हाल में रतलाम रेंज डीआईजी श्री मनोज सिंह पद्मा श्री डॉ लीला जोशी रतलाम महापौर श्री प्रहलाद पटेल वरिष्ठ समाजसेवी  अनोखी लाल कटारिया राजेश दवे वह अखंड आनंद आश्रम के स्वामी श्री स्वरूपानंद जी महाराज की गरिमामय  उपस्थित में हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया अपने उद्बोधन में रतलाम महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने पर्यावरण संरक्षण विषय को उठाते हुए शहर के नागरिकों से प्लास्टिक उन्मूलन की बात कही वह रतलाम शहर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखना पर जोर देते हुए नागरिकों से रतलाम नगर निगम का स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की. डॉ लीला जोशी द्वारा ग्राहक पंचायत के इस संकल्प पत्र के माध्यम से स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संदेश समाज में लेकर जाने पर ग्राहक पंचायत की संपूर्ण टीम को शुभकामनाएं एवं साधुवाद दिया गया अपने उद्बोधन में स्वामी स्वरूपानंद महाराज ने पुरातन सनातन संस्कृति व जीवन शैली की प्रशंसा करते हुए कहां की पुराने समय में अपने देश में उत्पन्न अनाज वह देश में निर्मित वस्तुओं का प्राथमिकता से उपयोग होता था फल स्वरुप आज हमारे देश के सभी प्रांतो में स्थानीय उपज से स्थानीय व्यंजन बनाए जाते हैं जिससे की हमारे देश में खाने के व्यंजनों में अनेक विविधताएं हैं वही दूसरी ओर दैनिक दिनचर्या में अपने कार्यों मे  स्वदेशी की ओर सभी को प्राथमिकता से बढ़ाना होगा श्री अनोखी लाल कटारिया द्वारा स्वदेशी वस्तुओं और उत्पादों के नियमित उपयोग पर बोल देते हुए इसे देश की उन्नति में एक प्रमुख कारक बताया श्री राजेश दवे ने अपनी बात रखते हुए कहा की ग्राहक पंचायत द्वारा स्वदेशी उत्पाद प्रोत्साहन अभियान चलाया जा रहा है उससे स्थानीय किसान और स्थानीय व्यापारी दोनों को ही फायदा पहुंचेगा मुख्य अतिथि पुलिस डी आई जी श्री मनोज सिंह ने अपने उद्बोधन में देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था में मेक इन इंडिया का महत्वपूर्ण रोल बताते हुए कहां की मेक इन इंडिया अभियान से देश में उद्योगों के काम आने वाले मशीनरी उपकरणों को स्थानीय स्तर पर अपनी आवश्यकता अनुसार परिवर्तन कर स्वदेशी उत्पादों का निर्माण हो रहा है जिससे की लागत कम हुई है और विदेश से मशीनी आयत कम हुआ है, कम लागत में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाने  से भारत आज विश्व के कई देशों को अपने यहां निर्मित उत्पाद का निर्यात कर देश क़ी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहा है अगर हर भारतीय अपनी दिनचर्या में स्वदेशी उत्पादों को महत्व देने लगे तो निश्चित रूप से भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी और भारत एक नई आर्थिक शक्ति बनेगा उन्होंने अपनी बात रखते हुए यह भी कहा की हमें ऑनलाइन खरीदारी ना करते हुए स्थानीय व्यापारियों से अपने उपयोग की वस्तुएं क्रय करना चाहिए. अतिथियों का स्वागत ग्राहक पंचायत के मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे जिला सचिव महेंद्र भंडारी पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा स्वरोजगार प्रमुख चैतन्य शर्मा जिला कार्यकारिणी सदस्य कमलेश मोदी राजेश तिवारी श्याम कुमार लालवानी रूमी ठेकेदार नगर अध्यक्ष राजेश व्यास नगर सचिव नितेश कटारिया ,वैभव बैरागी, ग्रामीण संयोजक चरण सिंह पवार ने किया कार्यक्रम के प्रारंभ में एकल गीत संस्कार भारती के श्री सुहास चितले द्वारा प्रस्तुत किया गया वहीं आभार प्रदर्शन श्री राजेश व्यास द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत  मालवा प्रांत उपाध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप सेसराफा व्यवसायी श्री  राजेंद्र शर्मा, सनातन सोशल ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल पुरोहित,श्री चंदू शिवानी,श्री नरेंद्र जोशी, श्री मदन सोनी,चरण सिंह पंवार सेजावाता, आशीष उपाध्याय, अनिल धाकड़, मनोहर सिंह राठौर, सरवन सिंह, मनोहर सालवी यह जानकारी ग्राहक पंचायत जिला स्वरोजगार प्रमुख चैतन्य शर्मा ने दी

More From Author

राॅयल काॅलेज को मिली एम.फार्मा पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की अनुमति

NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories