पंचायत सचिवों की मांगो एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर मुख्य मंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

रतलाम। जनपद पंचायत रतलाम के सचिव संगठन ने डॉक्टर मोहन यादव के नाम ज्ञापन सोपते हुए बताया की गैर वित्तीय मांग विभाग में संविलियन-प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों का संविलियन करके शासन के कर्मचारी का दर्जा प्रदाय किया जाए, इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री एवम वर्तमान केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा कर चुके है, अनेक बार विधानसभा में कार्यवाही प्रचलन में होने का आश्वाशन दिया गया है, लेकिन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, इससे सरकार के खजाने पर कोई अलग से वित्तीय भार नहीं आना है। स्थानीय निकाय के लगभग ढाई लाख अध्यापकों का संविलियन किया जा चुका है उसी तर्ज पर ग्राम पंचायत सचिवों का भी विभाग में संविलियन करने की कृपा करें जी। समय वेतनमान की विस्तृत दिशा निर्देश विभाग द्वारा पंचायत सचिों को समय वेतनमान का लाभस्वीकृत किया गया है लेकिन विस्तृत दिशा निर्देश जारी न होने के उपरोक्त लाभ से वंचित हैं। ऐसी अनेक मांगो को विशेष यारा भता 2500 प्रतिमाह-पंचायत सचिव प्रतिदिन निर्माण कार्यों एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु सतत भ्रमण पर रहते हैं ऐसी स्थिति में विशेष यात्रा भत्ता 250 के स्थान पर 2500 प्रतिमाह करें। गृह भाड़ा भता पंचायत सचिव गृह ग्राम पंचायत से अन्य जनपद की ग्राम पंचायत में पदस्थ होकर मकान किराए से लेकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं कृपा कर शासकीय कर्मचारियों की भांति गृह आड़ा भत्ता दिए जाने के निर्देश देने की कृपा करें। वेतन ग्लोबल बजट से भुगतान विभाग द्वारा 1 तारीख को वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समस्त को निर्देशित किया गया लेकिन गौण खनिज में समय सीमा में आवंटन प्राप्त न होने से अभी भी तीन-तीन माह में वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है कृपया शासकीय कर्मचारी की तरह ग्लोबल बजट से वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें।
दुर्घटना बीमा- ग्राम पंचायत सचिवों को 5.00 लाख का दुर्घटना वीमा का लाभ स्वीकृत करने की कृपा करें जी। अनुकंपा नियुक्ति एवं अनुग्रह सहायता वापसी न करने माननीय वर्तमान में पिछड़ा वर्ग के पद रिक्त म होने के कारण पिछड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है कृपया कर जो सामान्य वर्ग के पद रिक्त हैं उन पर पिएषड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को नियुक्तियां देने की कृपा करें। एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के उपरांत अनुग्रह सहायता डेढ़ लाख रुपया जो वापस ली जाती है उसको कृपा कर मानवीय आधार पर वापस न ली जावे।
अवकाश संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48 दिनांक 19 फरवरी 2024 का अंतिम प्रकाशन-माननीय सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के समान अवकाश का लाभ पंचायत सचिव को दिए जाने संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48 दिनांक 19 फरवरी 2024 का अंतिम प्रकाशन करवाने का कष्ट करें जी। आयुष्मान कार्ड आयुष्मान पोर्टल पर पंचायत सचिवों के आयुष्मानकार्ड बनाए जाने हेतु आप्शन उपलब्ध करवाने की कृपा करें जी। ग्रेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदी करण कृपया सेवानिवृत्ति पर रोच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदी करण दिए जाने के निर्देश देने कष्ट करें जी। जिले की स्थानिय समस्याऐ कृपा कर उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक निर्देश देने की कृपा करें।

More From Author

मामला पिपलखूंटा गांव का : सर्टिफाइड सोयाबीन बीज से 6-दिन में भी अंकुरण नहीं हुआ, किसानों का हंगामा

रतलाम में होने वाली रीजनल राइज कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर मंत्री श्री काश्यप ने अधिकारियों की बैठक ली, कॉन्क्लेव के संबंध में कलेक्टर एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories