प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन, मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर

रतलाम। रतलाम के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर द्वारा आगामी 3 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष परीक्षा का उद्देश्य कक्षा 8वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों में छिपी मेधा व प्रतिभा की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा निर्धारित करना है।
परीक्षा का उद्देश्य: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का यह प्रयास रतलाम और आसपास के क्षेत्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल पहचान व सम्मान मिलेगा, बल्कि उन्हें UPSC, NEET, JEE जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
पुरस्कार एवं सम्मान: प्रतिभा खोज परीक्षा 2025 में प्रत्येक कक्षा (8वीं, 9वीं, 10वीं) के विजेताओं को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
प्रथम स्थान: टैबलेट
द्वितीय स्थान: स्मार्ट वॉच
तृतीय स्थान: स्मार्ट नोटपैड
इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
परीक्षा का सिलेबस एवं माध्यम: परीक्षा में उस कक्षा का सिलेबस शामिल होगा जिससे विद्यार्थी एक कक्षा पहले अध्ययनरत था:
8वीं कक्षा के लिए: 7वीं कक्षा का सिलेबस
9वीं कक्षा के लिए: 8वीं कक्षा का सिलेबस
10वीं कक्षा के लिए: 9वीं कक्षा का सिलेबस
परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की जाएगी, जिससे हर विद्यार्थी को अपनी सुविधा अनुसार भागीदारी का अवसर प्राप्त होगा।
परीक्षा स्थल एवं तिथि:
स्थान: अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर, रतलाम
तिथि: 3 अगस्त 2025 (रविवार)
पंजीकरण एवं जानकारी हेतु संपर्क:
छात्र परीक्षा हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
पंजीकरण लिंक: https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf1S9YGx9Z2jtUwvsFxsbazExGEVPVzo9g0DpH4cwszWJ11MA/viewform?usp=header
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: 9109452968, 9424692251

More From Author

गुरु पूर्णिमा पर्व पर अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट मेें शिक्षकों को सम्मानित किया

पत्रकार पर बिना जांच एफआईआर करने वाले टीआई 3 घंटे में नपे, दोपहर में एसपी को जताया था विरोध, शाम को टीआई हुए लाईन अटैच, ढ़ाबा मालिक और ऌाूठा शिकायत करने वाले कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories