रतलाम। सहायक आयुक्त, रंजना सिंह के निर्देशन में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर बाजना में आयोजित एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक रविप्रताप सिंह तोमर और विकासखंड प्रबंधक योगेंद्र सिंह द्वारा दिया गया, जिसमें कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रशिक्षण में सैलाना और बाजना विकासखंड से चयनित मास्टर ट्रेनर्स ने भाग लिया, जिनमें डॉ.अंजुम खान, सुधीर कारपेंटर, शैलेंद्र सिंह चंद्रावत, लीना राठौर, रीना पाटीदार, कैलाश चारेल सर शामिल थे। प्रशिक्षण में जीवन कौशल सत्र संरचना, सत्र आयोजित करने की रणनीतियों और लिंग संवेदनशीलता पर विशेष जोर दिया गया।
सक्षम जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि प्रताप सिंह तोमर ने मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण के माध्यम से सक्षम कार्यक्रम के लक्ष्य एवं उद्देश्यों पर एक बेहतर समझ विकसित की और प्रशिक्षण में सभी बिंदुओं को विस्तार से समझाया जिस से मास्टर ट्रेनर आगामी ब्लॉक-स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी प्रत्येक चयनित स्कूल के कम से कम एक शिक्षक को सक्षम जीवन कौशल मॉड्यूल वर्ष- 2 पर उत्कृष्टता के साथ प्रशिक्षित कर सकें। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जनजातीय कार्यविभाग के विद्यार्थियों में जीवन कौशल विकसित करना और उन्हें बाल अधिकार, बाल संरक्षण, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, गुड टच और बैड टच एवं रोजगार शिक्षा के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सकें और अपने जीवन को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकें।
