चाइनीज मांझे से दो युवकों के गले कटे : एक की सांस की नली कटी, 45 मिनट चली सर्जरी, बाइक सवार पति-पत्नी भी घायल

रतलाम। रक्षाबंधन पर पतंग में लगे चाइनीज मांझे ने चार लोगों की जान खतरे में डाल दी। जावरा फोरलेन रोड पर अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों समेत एक दंपती घायल हो गए। दो युवकों में से एक की सांस की नली कट गई। वहीं दूसरे के गले में गहरा घाव हो गया। दोनों युवकों को टांके लगाने पड़े।
पहली घटना दोपहर करीब 3.30 बजे की है। सुभाष नगर निवासी आनंद गोसर (25) पत्नी मुस्कान (23) के साथ मंदसौर जिले के नाहरगढ़ जा रहे थे। मच्छी बाजार के पास अचानक पतंग की डोर उनके गले से टकरा गई। आनंद के गले और उंगलियों पर चोट लगी, जबकि पत्नी मुस्कान की उंगली कट गई।
युवक के गले की मसल्स और सांस नली कटी
दूसरी घटना बापू सेजावता निवासी समीर (18) के साथ हुई। वह रतलाम आ रहा था, तभी पहलवान बाबा की दरगाह के पास पतंग की डोर गले पर लिपट गई। 5 से 6 सेंटीमीटर का गहरा घाव हो गया और सांस नली कट गई। समीर की गले की सर्जरी 45 मिनट तक चली। डॉ. गोपाल यादव ने बताया चायना डोर से पूरी मसल्स के साथ सांस की नली कट गई। ऑपरेट कर ट्यूब डाली गई है। ठीक होने में करीब डेढ़ माह लगेगा।
एक और युवक का गला कटा
चाइनीज मांझे से जितेंद्र (22) पिता रमेश प्रजापत निवासी बांगरोद का भी गला कट गया। घायल हालत में राहगीर दिनेश उन्हें अस्पताल में लेकर आए। उन्होंने बताया कि मैं शाम 7 बजे जावरा फाटक अंडर ब्रिज के पास खड़ा था। तभी एक बाइक सवार मेरे पास आया और बाइक खड़ी कर मुझसे लिपट गया।
उसने मुझसे कहा कि मुझे बचा लो। मैंने एम्बुलेंस को बुलाने के लिए तीन से चार बार कॉल किया। एम्बुलेंस के नहीं आने पर मेरी बहन अनुराधा और मैं युवक को बाइक से अस्पताल लेकर पहुंचे। जितेंद्र के मोबाइल से उसकी बहन को घटना की जानकारी दी।
जितेंद्र की बहन ममता ने बताया कि भाई से शाम 6 बजे बात हुई थी। वह रतलाम में था। कुछ देर में घर आने को कहा था आरएमओ डॉ. अभिषेक अरोरा ने बताया पतंग की डोर से गला कटा है। 10 से 12 टांके गले पर आए है। एक से डेढ़ इंच का घाव हुआ है। जिला अस्पताल में भर्ती किया है।
कलेक्टर ने लगाया था बैन
रतलाम में रक्षाबंधन पर पतंग उड़ाने का भी रिवाज है। कई लोग पतंग उड़ाते है। जिस डोर से जो लोग घायल हुए है वह संभवत: चायना डोर थी। एक दिन पहले ही कलेक्टर राजेश बाथम ने चायना डोर के बेचने पर बैन लगाया था। इसके बावजूद भी जिम्मेदारों ने जाकर पतंग दुकानों पर कोई जांच नहीं की।
घटना के बाद जागे जिम्मेदार, हेल्पलाइन नंबर जारी
चायना डोर से गले कटने की घटना के बाद शाम को जिम्मेदार जागे। पुलिस व नगर निगम के अधिकारी अलग-अलग दुकानों पर जांच के लिए पहुंचे। वहीं पुलिस प्रशासन ने प्रतिबंधित चायना डोर एवं नायलॉन डोर के बेचने व उपयोग करने वालों की सूचना देने पर हेल्पलाइन नंबर 7049162265 व 7049127466 जारी किया।
दो बच्चों को भी लगी रगड़
दोनों बड़ी घटना के अलावा दोपहर में एक 5 से 6 साल के बच्चे को भी परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि स्कूटी से जाते समय डोर अचानक आने से बच्चे के गले में रगड़ लग गई। ज्यादा चोट नहीं होने पर परिजन प्राथमिक उपचार कराकर बच्चे को घर लेकर चले गए। वहीं सिलावटों का वास निवासी श्याम बंजारा भी अपने 6 साल के बेटे नैतिक को पतंग डोर से पैर में चोट लगने पर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। उनका कहना था कि बेटा गली में खेल रहा था। तभी पैर में चायना डोर से चोट लग गई।

More From Author

पति को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी, प्रेमी, सास और सालियों पर केस, मौत से पहले बनाए वीडियो में बताया था जिम्मेदार

श्री जयन्तसेन धाम मंदिर पर चेतन्य काश्यप परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई, मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय श्री राजेन्द्रसूरि गुरूमंदिर की दसवीं वर्षगांठ पर हुआ समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories