रतलाम। शास्त्री नगर में स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट में स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद पूरे उत्साह और जोश के साथ विद्यार्थियों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।
संस्थान के डायरेक्टर राकेश कुमावत ने अपने प्रेरक संबोधन में विद्यार्थियों को देश के प्रति समर्पण और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युवा ही भारत को एक महान राष्ट्र बनाने की ताकत रखते हैं।
ध्वजारोहण के बाद विद्यार्थियों द्वारा एक देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। यह रैली अभ्यास कोचिंग शास्त्री नगर से दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड, लोकेंद्र टॉकीज होते हुए निकाली गई। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को लड्डू वितरित किए गए और इस प्रकार स्वतंत्रता दिवस समारोह का सफल समापन हुआ।
