रतलाम। NEET-2025 की प्रथम राउंड काउंसलिंग का परिणाम घोषित होते ही अभ्यास कैरियर इंस्टीट्यूट, शास्त्री नगर रतलाम ने इतिहास रच दिया।
संस्थान के 30 होनहार विद्यार्थियों को प्रदेश के प्रतिष्ठित सरकारी एवं निजी मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीट आवंटित हुई है।
यह उपलब्धि रतलाम शहर ही नहीं बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
संस्थान के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने कहा – “विद्यार्थियों की यह कामयाबी उनकी कड़ी मेहनत और अभ्यास संस्थान के मार्गदर्शन का परिणाम है। रतलाम जैसे छोटे शहर से इतनी बड़ी संख्या में चयन होना वाकई ऐतिहासिक है।”
चयनित विद्यार्थियों की सूची (रतलाम का गौरव)
1. गरिमा डुडवे – पिता: इंदर सिंह डुडवे (निवासी -अलीराजपुर )
MGM मेडिकल कॉलेज, इंदौर
2. मोहम्मद जीशान – पिता: शकील जी ( निवासी -मंदसौर )
नेताजी सुभाषचंद्र मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
3. मनीष कुमावत – पिता: जगदीश जी ( निवासी – गांव बाबरेचा, मंदसौर ) गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम
4. भव्य जैन – पिता: नितिन जी (निवासी – मंदसौर )
RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल
5. दिव्या जाट – पिता: कैलाश जी
(निवासी – पिपलौदा ,रतलाम )
RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल
6. रचना खराडी – पिता: रमेश जी ( निवासी – सैलाना )
श्याम शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रीवा
7. रिया मईडा – पिता: प्रेम सिंह जी
(निवासी – रतलाम )
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, रतलाम
8. दक्ष कुमावत – पिता: राजेश जी (निवासी – नामली, रतलाम )
अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
9. अन्नु निनामा – पिता: पूंजीलाल जी ( निवासी – सैलाना )
LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल
10. अक्षत डोडियार – पिता: नरसिंह जी ( निवासी – रतलाम )
वीरेंद्र कुमार सकलेचा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नीमच
11. प्रतीक्षा – माता: अन्नपूर्णा जी – ( निवासी – रतलाम )
LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल
12. शशिभ खराडी – पिता: भरत लाल जी ( निवासी – रतलाम )
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, दतिया
13. मीनाक्षी पाटीदार – पिता: भगवती लाल जी – ( निवासी – बोदिना , रतलाम )
महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल
14. रंजन निनामा – पिता: बाबू जी ( निवासी – पेटलावद )
सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
15. पुष्पा खराडी – पिता: जेता जी ( निवासी – सैलाना )
RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन
16. निशा राठौर – पिता: मुकेश जी ( निवासी – मंदसौर )
श्री अरबिंदो मेडिकल कॉलेज, इंदौर
17. वैभव खराडी – पिता: रंजन जी ( निवासी – रतलाम )
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर
18. मोक्षा जैन – पिता: रितेश जी ( निवासी – रतलाम )
सुखसागर मेडिकल कॉलेज, जबलपुर
19. रिचा परमार – पिता: मुकेश जी ( निवासी -थांदला )
चिरायु मेडिकल कॉलेज, भोपाल
20. तनीषा डामोर – पिता: अरविंद जी ( निवासी – मेघनगर )
रामकृष्ण मेडिकल कॉलेज, भोपाल
21. ललिता मईडा – पिता: रतन जी ( निवासी – मेघनगर )
महावीर मेडिकल कॉलेज, भोपाल
22. एरीना चारेल – पिता: मुकेश जी ( निवासी – मेघनगर )
अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
23. रंजीता परमार – पिता: मुकेश जी – ( निवासी -थांदला )
LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल
24. करीना ओहरी – पिता: सुरेश जी – ( निवासी – रतलाम )
RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन
25. अर्पिता निनामा – पिता: मांगीलाल जी – (निवासी – सैलाना )–
RKDF मेडिकल कॉलेज, भोपाल
26. साक्षी कटारा – पिता: सोहन जी – ( निवासी – थांदला )
अमलतास मेडिकल कॉलेज, देवास
27. अदिति डामोर – पिता: सुखराम जी ( निवासी – रतलाम )
LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल
28. निशा परमार – पिता: बद्रीलाल जी – ( निवासी -रतलाम )
RD गार्डी मेडिकल कॉलेज, उज्जैन
29. जीवन मंडलोई – पिता: गिरधारी लाल जी – ( निवासी – रतलाम )
LN मेडिकल कॉलेज, भोपाल
30. पायल मोदी – पिता: गोपाल जी ( निवासी -थांदला )
LNCT मेडिकल कॉलेज, भोपाल
संस्थान की प्रतिक्रिया
डायरेक्टर कुमावत ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा –
“ अभ्यास के बच्चों ने यह साबित किया है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।”
संस्थान ने भरोसा जताया है कि द्वितीय राउंड काउंसलिंग चरण एवं तृतीय राउंड काउंसलिंग चरण में अभ्यास इंस्टीट्यूट के और भी कई विद्यार्थी चयनित होंगे और उन्हें विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें मिलेंगी।