रतलाम। माणकचौक थाना क्षेत्र में एक सराहनीय उदाहरण सामने आया, जहां सब्ज़ी विक्रेता श्रीमती जमीला पति पीर मोहम्मद उमर, उम्र 64 वर्ष, निवासी कुंजड़ों का वास ने ईमानदारी की मिसाल पेश की।
घटना इस प्रकार है कि श्रीमती ज्योति पति बलराम भूरिया, निवासी मथूरी बैंक से 50,000 निकालकर घर लौट रही थीं। रास्ते में सब्ज़ी खऱीदने के दौरान वे अपनी रुपए से भरी थैली वहीं भूलकर चली गईं। कुछ समय बाद जब सब्ज़ी विक्रेता श्रीमती जमीला को थैली में रुपए दिखाई दिए, तो उन्होंने बिना देर किए थैली को लेकर माणकचौक पुलिस थाने पहुंचकर ईमानदारी का परिचय दिया।
उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले एवं सहायक उपनिरीक्षक छोटेलाल यादव ने थैली में रखे दस्तावेजों के आधार पर मालिक का पता लगाया और महिला को बुलाकर उनकी थैली सुरक्षित वापस लौटाई। इस नेक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन ने सब्ज़ी विक्रेता श्रीमती जमीला की ईमानदारी और सज्जनता की सराहना की।
- Home
- Uncategorized
- सब्जी की दुकान 50 हजार रुपए भूल गई थी महिला, सब्जी विक्रेता महिला ने माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए

Posted in
Uncategorized
सब्जी की दुकान 50 हजार रुपए भूल गई थी महिला, सब्जी विक्रेता महिला ने माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए
You May Also Like
More From Author

“NEET-2025 में फिर चमका अभ्यास का परचम – 30 होनहार विद्यार्थियों को मिली MBBS की सीट” मेहनत और लगन का रंग, अभ्यास के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास।
