घर में सो रहे टेंट व्यवसायी गले से चेन निकाली : हाथ का कड़ा समेत नकदी ले गए बदमाश, रतलाम के नामली में चोरी का सीसीटीवी

रतलाम। जिले के नामली में सोमवार रात चोरों ने एक टेंट व्यवसायी के घर में घुसकर सो रहे व्यवसायी के गले से सोने की चेन और हाथ से कड़ा उतार ले गए, साथ ही घर में रखी लोहे की पेटी भी उठा ले गए, जिसमें करीब 40 से 50 हजार रुपए नकद और चिल्लर रखी हुई थी। वारदात के वक्त घर का मुख्य दरवाजा बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसे तोड़कर चोर अंदर घुसे थे।
घटना की सूचना मिलने पर नामली पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध लोग कैद हुए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
नींद में गले से चेन, हाथ से कड़ा उतार ले गए चोर
चोरी की यह घटना नामली के पंचेड रोड स्थित एमपीईबी ऑफिस के पास रहने वाले टेंट व्यवसायी सुशील कुमार जैन के घर पर हुई। सुशील ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त की रात वह अपनी बहन किरणबाला के साथ घर के निचले हिस्से में सो रहे थे, जबकि उनका बेटा आलोक ऊपर वाले हिस्से में अपने परिवार के साथ रहता है। रात करीब 11 बजे आलोक काम पर जाने के लिए घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर चला गया था।
रात करीब 1.45 बजे घर में कुछ आहट सुनकर सुशील कुमार की नींद खुली। उन्होंने देखा कि उनकी बहन किरणबाला, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं, घबराई हुई थीं। उन्होंने बताया कि जब वह सो रही थीं, तभी अचानक नींद खुली और कमरे में दो अनजान व्यक्ति खड़े दिखाई दिए। उन्हें देखकर वे भाग निकले।
सुशील कुमार ने जब खुद को टटोला, तो पाया कि उनके गले से सोने की चेन और हाथ से सोने का कड़ा गायब था। चोरों ने बेहद सावधानी से, नींद की अवस्था में ही यह आभूषण निकाल लिए थे।
लोहे की पेटी और नकदी भी ले गए चोर
सुशील कुमार ने बताया कि जब उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली, तो पता चला कि घर में रखी लोहे की पेटी भी चोरी हो गई है। इसमें चिल्लर और करीब 40 से 50 हजार रुपए नकद रखे थे। इसके अलावा चोरों ने घर के एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोडऩे की भी कोशिश की और उसका दरवाजा तोड़ दिया।
बेटे ने लौटकर देखी घटना, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध
चोरी की जानकारी मिलते ही बेटा आलोक घर लौटा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। सुशील कुमार के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन संदिग्ध लोग कैद हुए हैं, जो घटना के दौरान दिखाई दिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर नगर और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल चोरों की तलाश जारी है।

More From Author

सब्जी की दुकान 50 हजार रुपए भूल गई थी महिला, सब्जी विक्रेता महिला ने माणकचौक पुलिस की मदद से लौटाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories