अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने नीट में चयनित विद्यार्थियों का विजयोत्सव मनाया

रतलाम । शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि रतलाम के बडबड स्थित जानकी मंडप में 6 अप्रैल रविवार को अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट ने नीट में चयनित विद्यार्थियों का विजयोत्सव मनाया। कार्यक्रम शाम 6 प्रारंभ हुआ जो लगभग 9 बजे तक चला । कार्यक्रम में वर्ष 2019 से 2024 तक के अभ्यास से चयनित प्रशिक्षु चिकित्सकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जैसे-जैसे छात्र अपने परिवार के साथ मंच पर पहुंच रहे थे नजारा देखने लायक था । कोई परिजन ठेठ गांव से अपनी वेशभूषा के साथ तो कोई महिला सुंघट लिए हुए गर्व के साथ अपने बच्चों को डॉक्टर बनते देख रही थी, उनके मन की खुशियां मौन होते हुए भी बहुत कुछ कह रही थी । अभ्यास संस्थान ने अपने अनूठे अंदाज में विभित्र मेडिकल कालेज में चयनित छात्रों को सम्मानित किया जिसमें छात्रों के अभिभावक के साथ उनके गुरूजन भी मौजूद थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सादाब अहमद सिद्दिकी ( असिस्टेंट कमिशनर आबकारी विभाग, रतलाम) व डॉ. गोपाल यादव (अध्यक्ष-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, रतलाम) तथा विशिष्ट अतिथि श्री वैभव जी उपाध्याय ( डी सी एम आयी-रेलवे मंडल रतलाम) व डॉ. सोनी यादव (नेत्र रोग विशेषज्ञ, रतलाम ) साथ ही संस्था के प्रमुख डॉक्टर राकेश कुमावत एवं निलीमा कुमावत मंचासीन रहे ।

आबकारी अधिकारी श्री सिद्धिकी ने अपने प्रभावी उदबोधन में कहा कि नीट जैसी जटिल परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है उन्हें बधाई किन्तु जो सफल नहीं हो सके है उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस कठिनतम परीक्षा की चुनौती को स्वीकार किया यह कम नहीं है । । विद्यार्थियों से मुखाबित होते हुए आपने कहा कि अनुभवी शिक्षकों का बड़ा महत्व होता है वे बताते है कि क्या पढ़ना और क्या नहीं पढ़ना। वे समय भी बचाते है, अभ्यास इंस्टीट्यूट ने छोटे शहर में इसकी स्थापना कर एक उपकार का कार्य किया है व महानगरों में गुणवत्ता कम होती है वहां व्यावसायिकता भरी पड़ी है। इसी बीच तब उन्होंने अपने स्वयं का आबकारी विभाग का जिक्र करते हुए कहा कि इस विभाग के सामने देखना भी मत इससे तो जीबन में कभी नाता ही नहीं रखो तो ही अच्छा है तब उपस्थित जनसमुदाय हंसी के ठहाके से गूंज उठा। साथ ही डॉक्टर सिद्दीकी ने कहा कि महानगरों मे भ्रामक विज्ञापन दिखाकर पेरेंट्स को गुमराह किया जाता है लेकिन अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट का रिजल्ट 100% 24 कैरेट सोने जैसा है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. गोपाल यादव ने कहा कि बड़ी सफलता के पीछे आप लोगों की मेहनत के साथ ही आपके माता-पिता, गुरुजनों एवं ईश्वर के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य साधने का संकल्प लेने को कहा।रेलवे के अधिकारी वेभव उपाध्याय ने कहा कि मैंने अभ्यास केरियर संस्था को बहुत नजदीकी से देखा है। उन्होंने जो पौधा लगाया है यह आज वटवृक्ष बन चुका है और वह अब फल देने लगा है। कार्यक्रम को डॉ. सोनी यादव ने भी संबोधित किया। संस्था की प्रगति उसके उद्देश्य व स्वरूप पर डॉ. राकेश कुमावत ने प्रकाश डाला साथ ही चयनित विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उनके संघर्ष की कहानी बताकर संस्था में हाल ही में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मोटिवेट किया । स्वागत भाषण संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर निलीमा कुमावत ने दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विकास जैन तथा डॉक्टर आदर्श द्विवेदी ने किया। अतिथियों का स्वागत श्री श्यामलाल जी कुमावत (व्याख्याता), डॉक्टर राकेश कुमावत, श्री अनिमेष कुमावत, श्री राकेश जादौन, श्रीमती रेखा जादौन, श्रीमती निलीमा कुमावत, डॉक्टर अजय कुमावत आदि ने किया। मेघा मल्लिक, भूमिका परमार और मुस्कान राठौर ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही मोनिका मालवीय ने संगीत प्रस्तुत किया ।

इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान – दिव्यांशी परिहार D/O पवन जी परिहार (रतलाम), रिया भूरिया  D/O प्रकाश जी भूरिया (थांदला), चेतना डिंडोर D/O  बालचंद्र जी डिंडोर (सैलाना), प्रतिभा पाटीदार  D/O दिलीप जी पाटीदार (कारोदा-रतलाम), दिव्या पोरवाल  D/O राजेंद्र जी पोरवाल (निम्बोद), प्रियंका  भाटी  D/O अविनेंद सिंह जी भाटी (रतलाम), रितिका बाबेरिया  D/O गनु जी बाबेरिया (झाबुआ), जया पाटीदार  D/O आनंदजी पाटीदार (उज्जैन), नंदनी चौहान  D/O कनु सिंह जी चौहान (नीमच), नीलम मुनिया  D/O लक्ष्मण जी मुनिया (झाबुआ), सलोनी मालवीय  D/O अमृत रामजी मालवीय (कंचन खेड़ी), पायल डामोर  D/O नागेश्वर जी डामोर (शिवगढ़), पायल डामोर D/O  दिनेश डामोर (मेघनगर), प्राची यादव  D/O ईश्वर लाल जी यादव (आमला बदनावर), पलक यादव D/O भुवनेश्वर जी यादव (धमनियां), श्रेया चौरसिया  D/O आशीष जी चौरसिया (रतलाम), रिद्धि मूलेवा  D/O संतोष जी मूलेवा (पेटलावद), अंजलि कोठारी  D/O अरविंद जी कोठारी (मेघनगर), संदीप राठौड़ S/O दिनेश जी राठौड़ (रतलाम), प्रद्युम्न कुमावत S/O राकेश जी कुमावत (रतलाम), संजय डामर S/O अमृत जी डामर (सर्वड), निखिल वर्मा S/O राजेश जी वर्मा (रतलाम), नीरज खराडी S/O छगनलाल जी (झाबुआ), समकित जैन S/O तारेश जी जैन (प्रतापगढ़), प्रधान सिंह S/O तूफ़ान सिंह जी (उज्जैन), सुजल रायकवर S/O कैलाशजी रायकवर (रतलाम), पीयूष धाकड़ S/O समर्थ जी धाकड़ (पिपलौदा), दक्ष पाटीदार S/O पारस जी पाटीदार (रतलाम), लाखन परमार S/O कैलाशचंद्र जी परमार (राघवी-उज्जैन), भूमि सिलावट  D/O  शैलेंद्र सिंह जी सिलावट (रतलाम), अदिति सिंह  D/O अवधेश सिंह जी (महू), ख़ुशबू मईडा  D/O शंकरलाल जी (थांदला), सलोमी भूरिया  D/O रमेशजी भूरिया (झाबुआ), शिवांगी पडियार  D/O चेतन जी (बडावदा), रूमेजा़ कुरेशी  D/O अनीश कुरेशी (रतलाम), महेश गणावा  S/O प्रकाशजी गणावा (थांदला), धुम्मा खड़िया  S/O गंवा जी खड़िया (थांदला),अक्षा कुरेशी  D/O अनीश कुरेशी (रतलाम) ।अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अनिमेष कुमावत ने किया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन मान ने भोजन ग्रहण किया इसमें संस्था की पूरी फ़ैकल्टी, नॉन टीचिंग स्टाफ़ एक समान गणवेश में एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से संस्था से जुड़े सभी लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम को सफल बनाया ।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

स्वर्ण नगरी रतलाम में डी. पी. ज्वेलर्स के दूसरे व सबसे बड़े शोरूम का भव्य अनावरण 6 को

होम्योपैथी के जनक डॉ. सैम्युअल हैनीमेन की जयंती का भव्य आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories