NEET-25 में अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट का धमाकेदार रिज़ल्ट, शानदार विजय जुलूस निकला, चयनित विद्यार्थियों का साफा पहनाकर सम्मान

रतलाम। शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉक्टर राकेश कुमावत ने बताया कि NEET-25 का रिज़ल्ट घोषित हुआ जिसमें अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के कुल 296 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी व शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया साथ ही 125 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना डॉक्टर बनने का सपना MBBS की सीट सुनिश्चित की। कई विद्यार्थियों ने बारहवीं बोर्ड के साथ मेडिकल मेडिकल कॉलेज ने अपने सीट सुनिश्चित कि है।

कोचिंग संस्थान की गरिमा डुडवे वे संपूर्ण भारत में st श्रेणि में 254 रैंक के साथ एम्स में अपनी सीट सुनिश्चित की। मोहम्मद जीशान ने (538), मनीष कुमावत ने (535) अंक हासिल किए। साथ ही दक्ष कुमावत ने कक्षा बारहवीं में 89% के साथ मेडिकल कॉलेज में अपनी सीट सुनिश्चित कि हैं।

चयनित विद्यार्थियों में मोहम्मद जीशान,, भव्य जैन,, विवेक, प्रियंका, रचना, रमेश , वैभव, तनुश्री, दक्ष, गरिमा, मनीष, तनीषा, दिव्या, अक्षत, मीनाक्षी, पायल, सेवाराम, निशा, ललिता, वंदना, अर्पिता, प्रतीक्षा, सागर, रिया, तनवीर, कल्पना, कृष्णा, रानू, मोक्षा, निहारिका, अरीना, करीना, मोनिका, अन्नू, भक्ति, करण, निशा, पायल, संतोषी, अमीषा, रोहित, आशा, आयुषी, कपिल, पलक, एस्टर, मनीष डोडियार, राहुल, विनय, अंकीता, गोपाल, अन्तिम बाला का चयन हुआ है।इसी तरह साक्षी, आयुषी, दीपिका, शशिभ, रंजीता, रोशनी, मोनिका, भूमिका, दिनेश, सुनीता,, बल सिंह,, इतु, अमृत, ऋचा, सीता,, रंजन, बंटी, अजय, शानू, पुष्पा, महेश, अनिल, सोहन, मनीष, उर्मिला, सुनीता,, वंदना, माया भूरिया, अनिल, आशीष भूरिया का भी चयन हुआ है।सभी चयनित विद्यार्थियों का 16 जून को सुबह 11 बजे साफा पहनाकर व मंगल तिलक कर सम्मानित किया गया तथा विजय जुलूस निकाला। शहर के विभिन्न चौराहों पर रह वासियों ने पुष्प वर्षा कर चयनित विद्यार्थियों को बधाइयां दी एवं डायरेक्टर व सभी स्टाफ़ गण ने सम्मानित किया। चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ अवसर पर सभी का मुँह मीठा करवाया गया ।शास्त्री नगर में स्थित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट में रतलाम की रहने वाली गरिमा डुडवे पिता इंदर सिंह डुडवे ने नीट – 25 में st श्रेणी में AIR -254 रैंक प्राप्त की है। अब यह अपने डॉक्टर बनने का सपना AIIMS से पूरा करेगी । इसके लिए ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामोर ने आशीर्वाद देकर शुभकामनाएं दी ।

More From Author

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वदेशी उत्पाद संकल्प पत्र का विमोचन

मामला पिपलखूंटा गांव का : सर्टिफाइड सोयाबीन बीज से 6-दिन में भी अंकुरण नहीं हुआ, किसानों का हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories