रतलाम। शहर के सिविक सेंटर क्षेत्र में आज प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे अमले ने इलाके में बने अवैध तबेलों को हटाया। हालांकि बारिश और मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए झोपडिय़ों में रह रहे लोगों को कुछ दिनों की मोहलत दी गई है।
सुबह से ही पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की गतिविधियों से अनुमान लगाया जा रहा था कि कोई बड़ी कार्रवाई होने वाली है। दोपहर करीब 12 बजे बारिश थमते ही अमला सिविक सेंटर क्षेत्र में पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई के दौरान वहां झोपडिय़ां बनाकर रह रहे लोगों ने विरोध जताया और बारिश के चलते कुछ समय की मांग की। इस पर एसडीएम आर्ची हरित और नगर निगम आयुक्त अनिल भाना ने मौके पर लोगों से चर्चा की और समझाइश दी।
अधिकारियों के अनुसार, यहां कई लोगों को पूर्व में बिरियाखेड़ी क्षेत्र में आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई थी, इसके बावजूद इन लोगों ने फिर से सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया। साथ ही, क्षेत्र में अवैध तबेले भी संचालित किए जा रहे थे, जिन्हें आज तोड़ा गया है।
6 लोगों को मिलेगा वैकल्पिक आवास
निगम आयुक्त अनिल भाना ने बताया कि यहां 6 नई झोपडिय़ां बनी हैं, जिनके निवासियों को प्रशासन 5 से 7 दिनों में दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराएगा। इसके बाद उन्हें यहां से विस्थापित किया जाएगा।
फिलहाल रोकी गई कार्रवाई
प्रशासन ने फिलहाल बारिश को देखते हुए झोपडिय़ों पर कार्रवाई रोक दी है और केवल अवैध तबेलों को हटाया गया है। निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि यह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है, जिसे पूर्व में भी हटाया गया था, लेकिन कुछ लोग दोबारा कब्जा कर चुके हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल का माहौल बना रहा, लेकिन फिलहाल झुग्गीवासियों को राहत दी गई है।
मौके पर शहर एस डी एम आर्ची हरित, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, दो बत्ती थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, डी डी नगर थाना प्रभारी मनीष डावर, औद्योगिक थाना प्रभारी श्रीमती गायत्री सोनी मौजूद थे।