दीपावली शुभकामनाओं के साथ आठवें वेतन आयोग एवं सीनियर सिटिजन कन्शेसन पर चर्चा हुई

रतलाम। सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन तथा ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन रतलाम मंडल ने मंडल अध्यक्ष प्रकाश व्यास,वरिष्ठ सलाहकार आई एल पुरोहित पोस्टल, विजय प्रकाश दुबे एफसीआई,रामखिलावन कुमायूं रेलवे, विक्रम वाघेला डिफेंस, सतीशसिंह राठौर आकाशवाणी दूरदर्शन,की उपस्थिति में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं शहर के विधायक चैतन्य काश्यप जी से दीपावली की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए शांल पुष्पहार से स्वागत किया तथा केंद्रीय कर्मचारियों की आठवें वेतन आयोग एवं सीनियर सिटीजन रेल कंसेशन एवं संगठन की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर संगठन का 17 दिसंबर को प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पेंशन डे के लिए तथा उज्जैन में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के 11 नवंबर को उज्जैन में होने वाले मंडलीय वार्षिक अधिवेशन के लिए आमंत्रित किया।आपने कहा कि वैसे तो केंद्र सरकार और विशेष कर रेल मंत्री बहुत ही क्रियाशील मंत्री है तथा समस्याओं पर ध्यान देते हैं, मेरा भी प्रयास रहेगा कि आपकी समस्याओं से उन्हें अवगत कराऊ,अपने स्थानीय समस्याओं के लिए कहा कि कभी भी आप समस्याओं से अवगत करा सकते हैं ।आप सभी सीनियर सिटीजन देश सेवा के बाद अब समाज सेवा से जुड़े रहे यही प्रयास होना चाहिए।
इस अवसर पर युवा पेंशनर संजय वशिष्ट, कम्युनिकेशन सेक्रेटरी देवेंद्र वर्मा, सुरेंद्रसिंह वाघेला, ईश्वर सिंह राठौड़,रमेश चंद्र शुक्ला, महेश चंद्र शर्मा, यू.एल जायसवाल, सुधीरकांत दुबे, आर एस झाला,महेश सोलंकी, कमलजीतसिंह, सुरेश वर्मा, दशरथशर्मा, गयाप्रसाद शर्मा, भूपेंद्र लोहरे, वीरेंद्रसिंह यादव, सुनील परणकर, राम गणेश वर्मा, शफीक रहमान शेख, माणकलाल दगदी, शाकिर अली, सुबोध गुमास्ते, ओमनारायण पोरवाल, मंसूर खान, बी एल पालीवाल, एम एल मेहर आदि उपस्थित थे।

More From Author

अहिंसा ग्राम में निवासरत परिवार जीवन में जो बदलाव आया है, उसे निरंतर रखें : मंत्री काश्यप, चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा संस्थापित अहिंसा ग्राम में मना दीप मिलन समारोह

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पर कार्रवाई-पेंशन मामले में आवश्यकता नहीं होने पर भी आवेदक से अनावश्यक रूप से दस्तावेज मांगने पर निगम उपायुक्त को संभाग आयुक्त ने किया निलंबित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories