खाद्यान्न पर्ची के हितग्राही आयुष्मान कार्ड के लिए होंगे पात्र : प्रहलाद पटेल, जनकल्याणकारी योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाना पार्षद की जिम्मेदारी : मंत्री काश्यप, 747 खाद्यान्न पात्रता पर्ची का हुआ वितरण हुआ

रतलाम। शासन नागरिकों उत्थान हेतु जनकल्याणकारी योजना बनाती है किन्तु जनकल्याणकारी योजना का लाभ हितग्राहियों दिलाना पार्षद का दायित्व है इसलिये सभी पार्षद अपने-अपने वार्ड में ऐसे नागरिक जिन्हे योजनाओं का लाभ नहीं मिला है उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित् करें।
उक्त उदगार केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एवं विधायक रतलाम शहर माननीय चेतन्य काश्यप ने नगर निगम कार्यालय परिसर में नगर के 747 परिवारो को खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि पात्र हिग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना पुण्य का कार्य है। समाज के उत्थान हेतु हमने कई विषयों को प्राथमिकता से लिया है हम जो कह रहे हैं उसे जमीन पर भी उतार रहें है।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आज जिन्हे खाद्यान्न पात्रता पर्ची प्राप्त हो रही है वे आयुष्मान कार्ड के लिये भी पात्र हो जायेगें। उन्होने उपस्थितजनों से आव्हान किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं प्रचार-प्रसार करें ताकि अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सकें।
उन्होने कहा कि केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एवं विधायक रतलाम शहर चेतन्य काश्यप ने ऐसी आधारशिला रख दी है कि नगर के युवाओं को रोजगार के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि बाहर के युवा रतलाम नगर में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान हेतु शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाऐं संचालित की जा रही है, अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिलाना हम सबका दायित्व। इस अवसर पर स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया।
प्रारंभ में केबिनेट मंत्री म.प्र. शासन एवं विधायक शहर चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, मनोहर पोरवाल, हेमन्त राहौरी आदि का स्वागत निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी आदि ने पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया तत् पश्चात् हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची वितरण किया गया।
इस अवसर पर पार्षद हितेश कामरेड, योगेश पापटवाल, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, नासिर कुरेशी, श्रीमती हीना मेहता, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती शबाना, श्रीमती अनिता वसावा, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती माया पांचाल पूर्व पार्षद सुदीप पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, शेरू पठान, राजेन्द्र चौहान, जयेश वसावा, मुकेश मीणा, राजेश माहेश्वरी, विजयसिंह चौहान, रमेश पांचाल सहित निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा ने किया आभार स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने माना।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने कालिका माता के दर्शन, वंदन कर आरती की, श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट ने किया स्वागत, अभिनंदन

ककड़ी खाने से बच्चों के मौत का मामला : रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण, कार्रवाई की मांग की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories