रतलाम। रतलाम मंडल पर आयोजित कार्यशाला जिसमें पश्चिम रेलवे जीएम रतलाम मंडल डीआरएम व क्षेत्र के सांसद व समिति सदस्यों की मीटिंग आयोजित की गई थी। जिसमें पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के द्वारा सांसद व मंत्री को कर्मचारियों की शिकायत से संबंधित पत्र दिया व इस पर विस्तार से जानकारी देते हुए शिवलहरी शर्मा द्वारा पश्चिम रेलवे व मंडल स्तर पर कर्मचारियों की समस्याओं पर प्रकाश डाला। समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कर कर्मचारियों को राहत देने की मांग की गई। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के मंडल मंत्री प्रशांत पांडे, मंडल अध्यक्ष मुकेश मीणा, अनिल उपाध्याय, देवीशंकर, अनिल ओझा, मुकेश भाई, रईस भाई, शैलेश शर्मा, वकील साहब आदि उपस्थित रहे।

