ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, दो की मौत, एक युवक की 30 अप्रैल को थी शादी

रतलाम। जिले के सैलाना में रविवार रात प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से बाइक सवार घुस गए। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दूसरे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सड़क पर अंधेरा होने के कारण बाइक सवार को ट्रॉली नजर नहीं आई और ये हादसा हो गया।
सैलाना पुलिस के अनुसार तेजपाल (42) पिता शांतिलाल निनामा निवासी गांव मोरझर और रिश्तेदार दिनेश पिता लालू मईड़ा बाइक (एमपी 43 जेडडी 8690) से रविवार रात 8.30 बजे सैलाना आ रहे थे। इस बीच हरसोला फंटे के पास सड़क पर प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चल रही थी। बाइक सवार अंधेरा होने के कारण पीछे से ट्रॉली में जा घुसे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर सैलाना थाने के एसआई आरपी सारस्वत और हेड कॉन्स्टेबल निरंजन त्रिपाठी पहुंचे। हादसा इतना खतरनाक था कि मौके पर ही तेजपाल की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों की मदद से घायल दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। दोनों के शव का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया गया। सैलाना थाना पुलिस ने घटना के बाद रात 11 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ड्राइवर दीपक के खिलाफ केस दर्ज किया।
एक दिन पहले भी हुआ हादसा
शनिवार को भी रतलाम-बांसवाड़ा मार्ग के बावड़ीखेड़ा में बाइक व एक्टिवा की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी। राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के ग्राम रणपुर थाना घंटाली निवासी रामलाल डामोर (22) पिता राजमल डामोर अपने दो रिश्तेदारों के साथ अपनी शादी की पत्रिका बांटने सैलाना क्षेत्र के सेल्यारुंडी में अपनी बुआ के यहां आ रहा था।
रतलाम जिले की लास्ट बार्डर पर राजस्थान सीमा के समीप बावड़ीखेड़ा गांव में बाइक सवार रामलाल सामने से आ रहे एक्टिवा सवार में जा भिड़ा। इससे इसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक्टिवा सवार एक्टिवा सवार गनी मोहम्मद (52) पिता रहमान रंगरेज निवासी की भी मौत हो गई थी। जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के 24 घंटे बीते ही थे कि सैलाना क्षेत्र में रविवार रात दूसरा हादसा हो गया। इसमें भी दूल्हें की मौत हो गई।

More From Author

एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव रतलाम में आये 30,402 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव : मुख्यमंत्री डॉ. यादव, 35 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, रतलाम अब स्किल, स्केल और स्टार्टअप्स के लिये भी जाना जायेगा

भाजपा कार्यालय भवन में हर व्यक्ति को परिवार का अनुभव होगा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, कार्यालय में हर कार्यकर्ता का योगदान हो : प्रदेशाध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा, रतलाम में जिला भाजपा कार्यालय के नवीन भवन निर्माण का भूमि पूजन समारोह संपन्न

कंटेनर से टकराई स्कॉर्पियो, चार दोस्तों की मौत, उज्जैन के 7 लोग सांवरिया सेठ दर्शन करने जा रहे थे; नीमच–राजस्थान बॉर्डर पर हादसा

शादी से लौट रहे युवक को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories