पति को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी, प्रेमी, सास और सालियों पर केस, मौत से पहले बनाए वीडियो में बताया था जिम्मेदार

रतलाम। पीएंडटी कॉलोनी में रहने वाले हरीश खंडेलवाल (30) ने 8 जुलाई को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने तीन वीडियो बनाए थे। जिसमें रोते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी की बहनों (सालियों) और ससुराल वालों को बताया था।
घटनास्थल रेलवे क्षेत्र से जुड़ा था। एक माह बाद जीआरपी चौकी ने युवक की मौत के पहले बनाए वीडियो व परिजनों के बयानों के आधार पर मृतक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी समेत सास व सालियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
जीआरपी चौकी के अनुसार हरीश खंडेलवाल ने वीडियो बनाकर सल्फास की गोलियां खाकर मौत को गले लगाया था। वीडियो व परिजनों के बयान लिए गए। जांच के बाद पत्नी लक्ष्मी राजोरिया, पत्नी के प्रेमी दीपक सेन, पत्नी की मां गुलाबबाई, तीन बहनों इंदिरा, ज्योति व आरती सभी निवासी इंदौर पर केस दर्ज किया है।
मायके चली गई थी पत्नी
बयान में मृतक हरीश की बहन ने बताया था हरीश की शादी 7 दिसंबर 24 को हुई थी। 25 मई 25 को पत्नी मायके चली गई। पत्नी गर्भवती थी। 8 जुलाई 25 को रात 11 बजे हरीश ने सैलाना बस स्टैंड ब्रिज के नीचे जहर खा लिया।
हरीश ने अपने चचेरे भाई कुलदीप को फोन कर कहा था कि वह अब नहीं जीना चाहता। कुलदीप जब वहां पहुंचा तो हरीश को उल्टियां हो रही थीं। वह उसे तत्काल जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेम-प्रसंग सामने आया
मृतक के पिता चुन्नीलाल, मां कलावती, चचेरे भाई कुलदीप, बहन ज्योति आदि के बयान लिए। हरीश की पत्नी लक्ष्मी का दीपक सेन उर्फ वीर निवासी इंदौर से प्रेम-प्रसंग सामने आया। लक्ष्मी की मां गुलाबबाई, बहन इंदिरा, ज्योति और आरती उसे बार-बार मायके ले जाती थी। हरीश के रोकने पर उसे हाथ-पैर तुड़वाने और झूठे केस में फंसाने की धमकी देना बताया। जहर खाने से पहले हरीश द्वारा बनाए गए तीन वीडियो भी जब्त किए। इसमें हरीश ने ससुरालवालों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या करना बताया था।

More From Author

अभ्यास प्रतिभा खोज परीक्षा में सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, परीक्षा के बाद बोले भविष्य के लिए मिला मार्गदर्शन

चाइनीज मांझे से दो युवकों के गले कटे : एक की सांस की नली कटी, 45 मिनट चली सर्जरी, बाइक सवार पति-पत्नी भी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories