रतलाम। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री एवं विधायक श्री चेतन्य काश्यप ने मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना अंतर्गत चांदनी चौक से बाजना बस स्टैंड (लक्कड़ पीठा) तक 6.32 करोड़ की लागत से बनने वाली डामरीकृत फोरलेन सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बजरंग पुरोहित, श्री मनोहर पोरवाल, श्री जिला कोषाध्यक्ष श्री जयवंत कोठारी, श्री मंडल अध्यक्ष श्री आदित्य डागा, श्री कृष्ण कुमार सोनी, एमआईसी सदस्य श्री भगत सिंह भदोरिया, श्री विशाल शर्मा, श्री पप्पू पुरोहित, श्री अक्षय संघवी, श्री राजू सोनी, श्री दिलीप गांधी, श्री सपना त्रिपाठी, पार्षद श्री धर्मेंद रांका, श्रीमती मीनाक्षी सेन, श्रीमती केसरबाई भानीगामा आदि मंचासीन रहे।
मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम नगर के लगभग सभी मार्ग फोरलेन में परिवर्तित हो रहे हैं। इसका मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना अंतर्गत चयन हुआ है। यह मार्ग प्रगति का नया मार्ग होगा। इसी मार्ग से जुडे़ बाजना रोड पर 1550 हेक्टेयर का औद्योगिक निवेश क्षेत्र बन रहा है। 350 करोड़ की लागत से उसका काम चल रहा है। वर्तमान में एक उद्योग को जमीन आवंटित हो चुकी और 2 उद्योगों से बात चल रही है। कुछ और प्रस्ताव भी आ चुके है। एक्सप्रेस-वे से क्षेत्र को नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी। इसका लाभ रतलाम को मिलेगा। यह निवेश क्षेत्र रतलाम को मालवा-निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बनाने में अहम रहेगा। इसमें इस मार्ग की भूमिका अहम रहेगी। निवेश क्षेत्र बनने से मार्ग पर दबाव बढ़ेगा। सागोद रोड पुलिया के चौड़ीकरण के लिए भी रेलवे ने टेंडर जारी कर दिए हैं।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि क्षेत्र के बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए 6.32 करोड़ की लागत से फोरलेन निर्माण किया जा रहा है। यह रोड जब चौड़ा होगा और क्षेत्र का कायाकल्प होगा तो वह अतुलनीय होगा। सड़क निर्माण के दौरान पोल शिफिटंग, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी होगी, उसमें भी क्षेत्र की जनता को सहयोग करना होगा। मार्ग चौड़ा होने और सुंदर होने से क्षेत्र की प्रापर्टी की कीमते भी बढ़ जाएगी।
जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश सरकार और नगर निगम लगातार रतलाम में विकास के कार्य कर रही है। कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप के नेतृत्व में निवेश क्षेत्र से चौतरफा विकास होगा। इस रोड पर यातायात का दबाव बहुत अधिक है लेकिन फोरलेन बनने से यातायात सुगम हो जाएगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री धर्मेंद्र व्यास, पार्षद श्री रणजीत टांक, श्री परमानंद योगी, श्रीयोगेश पापटवाल, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्री राजेश माहेश्वरी, श्री रमेशचंद्र पांचाल, श्री सुशील सिलावट, श्री राकेश परमार, श्री हार्दिक मेहता, श्री करण वशिष्ठ सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। संचालन मंडल महामंत्री श्री नंदकिशोर पंवार ने किया एवं आभार क्षेत्रीय पार्षद श्री धर्मेंद्र राका ने माना।
