रतलाम। सैलाना रोड स्थित होटल प्रेम वाटिका में खाना खाने गए रतलाम के कांग्रेस नेता संजय दवे व इनके बेटों का विवाद होटल के सीईओ से हो गया। कांग्रेस नेता के बेटों ने होटल के सीईओ के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। हंगामा व मारपीट की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
खाने की टेबल को लेकर हुआ विवाद
दरअसल पूरा विवाद खाने की टेबल पर बैठने को लेकर हुआ। कांग्रेस नेता संजय दवे अपनी पत्नी कांग्रेस नेत्री प्रेमलता दवे, बेटे यश (बिट्टू) दवे व मानस दवे व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार रात रतलाम सिटी से बाहर सैलाना रोड स्थित होटल पर खाना खाने पहुंचे।
यहां पर बड़ी टेबल खाली नहीं होने पर दूसरी टेबल पर बैठने को कहा। आधे घंटे तक इंतजार कराया। फिर कहा कि होटल के नीचे तलघर में बैठ जाओ। इस दौरान होटल के सीईओ राजेश पाटीदार से विवाद हो गया।
बेटों ने कहा बाहर निकल कर देख
होटल में हंगामे का सीसीटीवी भी गुरुवार देर रात सामने आया। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कांग्रेस नेता के बेटे होटल के सीईओ को कह रहे है बाहर निकलकर देख। औकात भूला दूंगा एक मिनट में। जानता नहीं है। बुला ले किसी भी मायका लाल को। इतनी अकड़ अपने पास रखना।
जानता नहीं है दो मिनट भी नहीं लगेंगे। यश दवे (बिट्टू) कहता है कि नाम सुना है कि नहीं मेरा। मैनेजमेंट देखते हो ना फ्री में किसी को नहीं खिला रहे हो। तोक कर भड़ीक दूंगा यहीं दो बार। सोच समझ कर बात करना आज के बाद। कांग्रेस नेता संजय दवे ने भी काउंटर पर रखी स्वीप मशीन होटल के सीईओ पर फेक गाली दी। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया।
कांग्रेस नेता समेत दोनों बेटों पर केस
हंगामे के बाद होटल का सीईओ राजेश पाटीदार निवासी डेलनपुर होटल मालिक अमृत पाटीदार, दोस्त गोपाल चौधरी एवं राहुल पाटीदार के साथ रात में धामनोद पुलिस चौकी पहुंचे। संजय दवे, बिट्?टू दवे व मानस दवे के खिलाफ शिकायत की।
शिकायत में बताया कि गुरुवार रात करीब 8.30 बजे मैं काउंटर पर ही होटल मैनेजर पवन पाटीदार के पास खड़ा था। तभी वहां पर संजय दवे और उसके दोनों लड़के बिट्टू दवे और मानस दवे काउंटर पर आकर टेबल पर बैठे लोगो को उठाने और उनकी फैमिली को बैठाने की बात पर बहस करने लगे, तो मैने कहा कि मैं आपके लिए दूसरी टेबल का इंतजाम कर देता हूं।
हम किसी कस्टमर को टेबल से नहीं उठा सकते तो यह लोग फिर भी नहीं मान रहे थे और कह रहे थे कि हमें वहीं बड़ी टेबल पर फैमिली के साथ बैठना है। तब मैने कहा कि आप थोड़ा इंतजार करो। हम आपके लिए कुछ करते हैं।
इस बात पर संजय दवे और उसके दोनों लड़के गाली गलौच करने लगे। गाली देने से मना किया तो यह तीनों बाहर निकल कर मारने की धमकी देने लगे। संजय दवे ने पेटीएम की स्वीप करने वाली पोस मशीन मेरे ऊपर फेंकी। मशीन टूट गई।
पीछे ले जाकर मारपीट की
राजेश पाटीदार ने शिकायत में बताया कि मैं पीछे के कमरे में जाने लगा तो बिट्?टू दवे मुझे खींच कर पीछे ले गया। उसके पीछे मानस दवे भी आ गया। हाथ मुक्के थप्पड़ों से मारपीट करने लगे। मारपीट में मुझे गाल, पीठ और कान पर चोटें आई हैं।
राजेश पाटीदार की शिकायत पर धामनोद चौकी पर संजय दवे इनके बेटे यश (बिट्?टू) दवे व मानस दवे के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया। कांग्रेस नेता संजय दवे इनके बेटे यश दवे (बिट्टू) व मानस दवे काउंटर पर पहुंचे। यहां पर होटल के सीईओ राजेश पाटीदार के साथ गाली गलौच की। होटल में हंगामे व मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
हमें इंतजार करवाकर कहा जाना है तो जाओ
यश (बिट्टू) दवे ने बताया हम परिवार समेत खाना खाने पहुंचे थे। पहले वेटिंग के चलते आधा घंटा इंतजार कराया। टेबल खाली हुई तो हमें बैठने के लिए कहा। सफाई के बाद हम बैठते उसके पहले दूसरा परिवार आकर बैठ गया। हमने इस पर आपत्ति ली तो कहा कि तलघर में जाकर खा लो।
नहीं तो जाओ। इस बर्ताव पर ठीक से बात करने को कहा तो होटल के सीईओ, मैनेजर समेत अन्य कर्मचारी विवाद कर धक्का-मुक्की करने लगे। शुक्रवार सुबह होटल के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।