रतलाम। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में हिंसक घटनाओं एवं बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोडऩे वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर रतलाम शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा कोर्ट चौराहे पर धरना एवं प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर उनकी तस्वीर एवं बाबा साहब की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया उसके पश्चात विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा की विजयपुर उपचुनाव में हुई घटना बहुत ही निंदनीय है। दलित एवं आदिवासी समाज पर हुए अत्याचार एवं बाबा साहब की प्रतिमा को क्षति पहुंचाना बहुत ही दुखद घटना है। इस प्रकार की घटनाएं बताती हैं कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की कितनी भूख है! आम कांग्रेस जन को संघर्ष के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस अहिंसा के विचार और सिद्धांत को मानने वाली पार्टी है उसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।
सैलाना पूर्व विधायक कांग्रेस महासचिव हर्ष विजय गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से दलित आदिवासियों और गरीब तबके की भलाई के लिए कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी की सत्तारूढ़ सरकार ने शासकीय भर्ती पर भी रोक लगा रखी है गरीब और आदिवासी और दलित युवा बेरोजगार घूम रहा है विजयपुर की घटना दमनकारी है और इसका पूरजोर तरीके से विरोध जारी रहेगा।
धरना कार्यक्रम को जिला ग्रामीण कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, सचिव डीपी धाकड़, सतीश पुरोहित, श्रीमती यास्मीन शैरानी, कमरूदीन कछवाय, हितेश पेमाल, प्रभु राठौड़, शैलेंद्र सिंह अठाना, हीरालाल परमार, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, रामचंद्र धाकड़, सोहेल काजी, सुजीत उपाध्याय, वीरेंद्र प्रताप सिंह ने संबोधित किया! इस अवसर पर अमरसिंह शेखावत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद बूसात जैदी, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा,सचेतक श्रीमती आशा रावत, एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा, पार्षद नासिर कुरेशी, कविता महावर, फ़करूदीन मंसूरी, श्याम सुंदर शर्मा, नदीम मिर्जा, मंजूबला गुर्जर,राधा प्रजापति,सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने उपस्थित कांग्रेस जनों को संविधान रक्षा की शपथ दिलाई। अंत में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार आशीष उपाध्याय को दिया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या ने किया। आभार प्रदर्शन प्रवक्ता जोयब आरिफ ने किया।