डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा, शिवानी किलोरिया, मोहित परमार, अंजली जोशी ने हासिल की सफलता

रतलाम। म.प्र. मेडिकल साइन्स युनिवर्सिटी, जबलपुर द्वारा बी.एच.एम.एस. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट होम्योपैथिक मेडिकल कालेज, रतलाम म.प्र. का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा। इस परीक्षा परिणाम में शिवानी किलोरिया ने 1400 अंकों में से 999 अंक प्राप्त कर प्रथम, मोहित परमार ने 993 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवं अंजली जोशी ने 947 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर आकर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इस परीक्षा परिणाम को लेकर सभी परीक्षार्थियों में अपार हर्षोल्लास है।
डॉ.एस.एम.शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन, रतलाम के संस्था चेयरमैन एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख, संचालक नीरज त्रिवेदी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, ट्रस्ट के पदाधिकारियों, एवं समस्त टीचिंग स्टाफ ने होम्योपैथिक महाविद्यालय के टॉपर छात्र-छात्राओं एवं सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को हार्दिक बधाई दी।

More From Author

डॉ. डी.एन.पचौरी सभा गृह पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

पुलिस को सफलता : एनडीपीएस एक्ट के आरोपी सुनील सूर्या को किया उदयपुर से गिरफ्तार, काफी समय से था फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories