महाकुंभ में ईमानदारी सत्यनिष्ठा, कर्मठत के साथ काम करने पर सुजीत शर्मा का मंडल रेल प्रबंधक ने स्वागत कर सम्मान किया

रतलाम। महाकुंभ प्रयागराज में दो माह से सुजीत शर्मा द्वारा कर्मठ था पूर्वक कार्य किया गया। जिससे पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल का नाम रोशन हुआ इसे प्रसंता पूर्वक मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बधाई देते हुए आगामी उज्जैन में 2027 मैं होने वाले आयोजन के लिए अग्रिम निर्देश दे दिए हैं। सुजीत कुमार शर्मा को अति आवश्यक महत्वपूर्ण कार्य दिए गए थे पूरे महाकुंभ मेले का कंट्रोल रुम में कार्य करने के लिए दिया गया था जिसे इन्होंने पूर्ण रूप ईमानदारी सत्यनिष्ठा, कर्मठत के साथ कारी किया इस बेहतरीन कार्य से से प्रभावित होकर प्रमुख मुख्य सिग्नल दूरसंचार अभियंता , मुख्य सिग्नल इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल सिग्नल दूरसंचार अभियंता और वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रयागराज में शर्मा को सम्मानित किया। रतलाम मंडल के वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता मंडल सिग्नल और दूर संचार अभियंता, सहायक मंडल सिग्नल एवं दूर संचार अभियंता अन्य सभी कर्मचारी और अभियंता ने हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिया।

More From Author

जनसुनवाई में 62 आवेदनों पर निराकरण के निर्देश जारी किए गए

रात में चाकू से हमला कर युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, हत्याकांड में 6 नाबालिग शामिल, 4 को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया, 2 की तलाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *