पाटीदार समाज न्यास रतलाम-झाबुआ नोबल इंटरनेशनल कन्या स्कूल एवं छात्रावास की नवीन कार्यकारणी का गठन, कैलाश पटेल अध्यक्ष बने

रतलाम। पाटीदार समाज न्यास रतलाम-झाबुआ (नोबल इंटरनेशनल कन्या स्कूल एवं छात्रावास रतलाम) की नवीन कार्यकारणी का गठन सर्वसहमति से निर्वाचन अधिकारी आर. एन. केरावत एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेश पाटीदार की उपस्थिति में किया गया। जिसमें अध्यक्ष कैलाश पटेल भाटी बड़ोदिया, उपाध्यक्ष जगदीश पाटीदार सैलाना, सत्यनारायण पाटीदार बाजनखेड़ा, जमनालाल तीतरी, सचिव संतोष पाटीदार प्रीतमनगर, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम पाटीदार बावडी (झाबुआ), सह सचिव जीवन पाटीदार पेटलावद (झाबुआ ), संयुक्त सचिव राधेश्याम पाटीदार, रतलाम संगठन सचिव ललित पटेल बादनारा, कार्यकारणी सदस्य कैलाश पाटीदार बिलपांक, गोविंद पाटीदार कुवाझगर, नवीन पटेल रतलाम, हरिओम पाटीदार पेटलावद झाबुआ, जगदीश गुजराती बांगरोद, कैलाश पाटीदार धोंसवास, समरथ पाटीदार वकील, डॉ लेखराज पाटीदार व बलराम पाटीदार रतलाम बनाए गए।
वही सर्वसहमति से नोबल इंटरनेशनल स्कूल रतलाम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष शंकरलाल पाटीदार धराड़ को बनाया गया। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष उच्छबलाल पाटीदार प्रीतमनगर, पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार, दिनेश पटेल धराड़, शांतिलाल पाटीदार धराड़, पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष अमृत पटेल, रामेश्वर पाटीदार ईटावा माताजी, दिनेश पटेल कमेड, सुभष पाटीदार, राकेश पाटीदार, महेश पाटीदार सहित न्यास के ट्रस्टीगण व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

More From Author

जिले के दस पुलिस अधिकारियों के तबादलें, बाजना,आलोट पिपलोदा समेत कई थानों के कई थाना प्रभारी इधर से उधर

महालक्ष्मी मंदिर में नोटों और जेवरातों से सजावट की तैयारी शुरू : धनतेरस से पांच दिनों तक होंगे दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories