रतलाम। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा गुरुवार को हरा-भरा घना बरगद का पेड़ कटवा दिया गया। पेड़ काटने की सूचना मिलने पर महापौर प्रहलाद पटेल पहुंच गए। अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करने को कहा। पेड़ काटने के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी विरोध जताया और स्कूल के बाहर मुख्य सड़क पर तपती गर्मी में बैठ गए। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
मित्र निवास रोड तिराहे से आनंद कॉलोनी जानी वाली रोड पर स्कूल के मुख्य गेट के पास एक पेड़ स्कूल परिसर से बाहर की तरफ था तो दूसरा पेड़ स्कूल की बाउंड्री के बाहर बने फुटपाथ पर था। महापौर ने निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाया। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी भी पहुंचे।
पूछताछ में सामने आया की पेड़ा काटने वाला मौके से भाग खड़ा हुआ। महापौर के जाने के बाद मौके मौजूद नगर निगम के वृक्ष अधिकारी अनवर कुरेशी ने बताया कि कटाई की परमीशन दी थी या नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं। बिना अनुमति के अगर कटाई होती तो वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन से कोई सामने नहीं आया।
एबीवीपी ने जताया विरोध
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व स्टूडेंट भी स्कूल पहुंचे। हाथों में एबीवीपी के झंडे व पेड़ की काटी गई टहनियों को लेकर स्कूल के बाहर मुख्य सड़क पर बैठ गए। करीब एक घंटे तक रोड पर आवागमन बंद रहा। पदाधिकारियों ने बंद स्कूल गेट के बाहर नारेबाजी की। एसडीएम अनिल भाना व स्टेशन रोड थाना प्रभारी डाबी को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा। बाद में निगम अधिकारियों ने जेसीबी बुलाकर काटे गए पेड़ों की टहनियों को रोड से एक तरफ कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर ले गए।
एक हजार पेड़ लगवाए जाएं
अभाविप के नगर मंत्री सिद्धार्थ मराठा ने बताया स्कूल के परिसर के बाहर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की है। रतलाम शहर देश का सबसे गर्म शहर होने के बावजूद पेड़ों की कटाई की जा रही है। काटे गए पेड़ की जगह एक हजार पेड़ लगाए जाएं। स्कूल प्रिंसिपल पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिले के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि राजेश माहेश्वरी ने बताया स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार की कोई पेड़ काटने की अनुमति नहीं ली। महापौर व अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के बाहर दो पेड़ों की कटाई की गई है। वृक्ष अधिकारी को मौके पर बुलाया है। जांच की जा रही है।
बरगद का पेड़ महादेव का प्रतीक : महापौर
महापौर प्रहलाट पटेल ने बताया कि सूखे पेड़ काटने की परमीशन ली थी। हरा भरा बरगद का पेड़ काट दिया है। बरगद का पेड़ हमारे हिंदू संस्कृति में ईश्वर का प्रतीक माना जाता है। भगवान महादेव का प्रतीक माना जाता है। बरगद का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पेड़ होता है। जहां हमारे शहर का तापमान 44 डिग्री पार हो रहा है। ऐसे में यह पेड़ काटा गया है। 1 लाख रुपए का जुर्माना और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।