रतलाम जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह में जनजातीय कार्य मंत्री शाह ने ध्वजारोहण किया

रतलाम। संपूर्ण देश के साथ रतलाम जिले में भी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में तिरंगा झंडा फहराया गया। मुख्य समारोह रतलाम में स्थानीय पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉ कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा बधाई संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान हुआ, पुलिस बल, विशेष सुरक्षा बल, एसएएफ, होमगार्ड, एनसीसी स्काउट, शौर्या दल द्वारा परेड आयोजित की गई। आकर्षक मार्च पास्ट हुआ, मुख्य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार उनके साथ थे। मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर हर्ष फायर हुआ, हर्ष और समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आकाश मे छोडे गए। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का शाल श्रीफल एवं पुष्प हार से सम्मान किया। स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार सी एम राइज विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जैन पब्लिक स्कूल रतलाम को एवं तृतीय पुरस्कार आशा बोधी इंटरनेशनल स्कूल रतलाम को प्रदान किया गया।
समारोह में परेड का नेतृत्व पर परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत रक्षित केंद्र रतलाम द्वारा किया गया। सेकंड कमांडर श्रीमती मोनिका सिंह चौहान रक्षित केंद्र रतलाम रही । परेड के लिए प्रथम पुरस्कार एस.ए.एफ 24 वाहिनी को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार एन.सी.सी सीनियर प्लाटून एवं तृतीय पुरस्कार शौर्या दल को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम मे जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व विधायक श्री दिलीप मकवाना,श्री विप्लव जैन, पुलिस उप महा निरीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव,कमिश्नर नगर निगम श्री अनिल भाना, एसडीएम सुश्री आर्ची हरित सहित जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी, नागरिकगण एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में देहदान करने वाले व्यक्तियों के परिजनों एवं जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर द्वारा किया गया।

More From Author

जिला पंचायत कार्यालय पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी ने किया ध्वजारोहण, कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री बाथम ने किया ध्वजारोहण

चिकित्सको द्वारा राष्ट्रीय पर्व उत्साह से मनाया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories